मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
चांद कॉलेज में लगेगा 13 अगस्त को कैंपस रोजगार मेला
विभिन्न कंपनियों देंगी छिन्दवाड़ा जिला व मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में नौकरियां
उग्र प्रभा समाचार,चाँद छिंदवाड़ा
शासकीय महाविद्यालय चांद में 13 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से जिला रोजगार कार्यालय छिंदवाड़ा और एनआईआईटी छिंदवाड़ा के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में विभिन्न संस्थाओं में अध्ययनरत और संस्थाओं से पढ़कर बाहर निकल चुके लगभग हर स्तर के छात्रों के लिए विभिन्न कॉरपोरेट विभागों में स्थानीय एवं जिले से बाहर काम करने के लिए नौकरियां मिलेंगी। प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने बताया है कि इच्छुक लोग इंटरव्यू देने के लिए निर्धारित तिथि को सीधे शासकीय महाविद्यालय चांद आ सकते हैं, एवं किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी के लिए शासकीय महाविद्यालय चांद के कैंपस रोजगार मेला अधिकारी प्रो. राजकुमार पहाड़े से संपर्क किया जा सकता है।