मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
नाट्यगंगा रंगमंडल के कलाकार देंगे प्रस्तुति
16अगस्त ,शाम 7 बजे छिंदवाड़ा के राधा श्रीकृष्ण मंदिर पोफली बाड़ा, गणेश चौक में भी होगा आयोजन
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा यह प्रतिष्ठित आयोजन किया जा रहा है: श्रीमती वैशाली मटकर
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार इस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के द्वारा विभिन्न शहरों में प्रमुख कृष्ण मंदिरों में श्रीकृष्ण पर्व भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में छिंदवाड़ा के राधा श्रीकृष्ण मंदिर पोफली बाड़ा, गणेश चौक में भी श्रीकृष्ण केंद्रित भजनों की प्रस्तुति छिंदवाड़ा की सुप्रसिद्ध नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा की जाएगी। संस्था की वैशाली मटकर ने बताया कि महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा यह प्रतिष्ठित आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा श्रीकृष्ण पर केंद्रित आकर्षक भजनों की प्रस्तुति के साथ ही एक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें कलाकार श्रीकृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को मंचित करेंगे। इन भजनों का संयोजन अमित सोनी ने किया है एवं नृत्य नाटिका का निर्देशन एवं लेखन सचिन वर्मा के द्वारा किया गया है। इस आयोजन में भजनों एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति अवनि सोनी, पूनम बचले, नीता वर्मा, कुलदीप वैद्य, गुंजन मेटेकर, हर्ष डेहरिया, स्वाति चौरसिया, श्रीधर शर्मा, अबीर वर्मा, विनोद प्रसाद ग्यास, अमजद खान, रोहित रूसिया, नितिन वर्मा, नीरज सैनी के द्वारा की जाएगी। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन जबलपुर के रंगकर्मी विनय शर्मा के द्वारा किया जा रहा है। नाट्यगंगा रंगमंडल के कलाकारों ने सभी श्रीकृष्ण भक्तों से 16 अगस्त की शाम 7 बजे से इस आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।