Type Here to Get Search Results !

सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु से प्रेरणा लेकर परिवारजनों ने शोकसभा में हेलमेट और संविधान की पुस्तकें वितरण कर समाज और देश को दिया अनूठा संदेश

0

 सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु से प्रेरणा लेकर परिवारजनों ने शोकसभा में हेलमेट और संविधान की पुस्तकें वितरण कर  समाज और देश को दिया अनूठा संदेश 

छिन्दवाड़ा // उग्र प्रभा

 अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन दिल्ली एवं डेहरिया (मेहरा) समाज सुधार समिति के पदाधिकारी और युवा समाजसेवी गजेंद्र(बंटी) डेहरिया एवं प्रमोद डेहरिया के पिताजी निर्मल डेहरिया बनगांव छिंदवाड़ा निवासी जिनका विगत 23 नवम्बर को एक सड़क दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दुःखद निधन हो गया था। इस दुर्घटना से प्रेरित होकर उनकी आज आयोजित की गई शोकसभा में उनके परिजनों ने अनूठी पहल करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु हेलमेट और भारतीय सामाजिक न्याय के पुरोधा महामानव डॉ. भीमराव आंबेडकर जी द्वारा रचित भारतीय संविधान की पुस्तके वितरित कर 


समाज एवं देश को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं संविधान की विस्तृत जानकारी के हेतु एक अनूठा संदेश दिया। शोकसभा के इस कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा के पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना जी, अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि अशोक आज़ाद जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा जी, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पार्वती डेहरिया, बलदास डेहरिया, विनोद डेहरिया, दिनेश डेहरिया, संजय मंगरे, सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, नगर निगम के सभापति प्रमोद शर्मा, पार्षद बंटी उइके, लोकेश डेहरिया जी सहित बड़ी संख्या में जिले के सजातीयगण उपस्थित रहे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ