Type Here to Get Search Results !

चांद कालेज में विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला आयोजित

0
      मोहिता जगदेव
  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
चांद कालेज में विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला आयोजित 

"एड्स के रोगी का स्वाभिमान सदैव बरकरार रहे": प्रो. अमर सिंह 

"जीवन जीने की तमन्ना लक्ष्य हासिल करने की हो": परेश वर्मा 

"एड्स के रोगी को जीवन जीने का मौलिक अधिकार है": भूपेंद्र ठाकरे 

उग्र प्रभा समाचार,चांद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस पर "सही मार्ग अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार" थीम पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि वक्ता कन्या शाला चांद के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता परेश वर्मा ने एड्स बीमारी के होने के कारण, लक्षण और बचाव पर अपने विस्तृत व्याख्यान में कहा कि व्यक्ति में अगर जीने की तमन्ना है तो लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं आती है। एड्स जैसी घातक बीमारी के प्रति जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाकर इसको रोका जा सकता है। विशिष्ट अतिथि वक्ता भूपेंद्र ठाकरे ने कहा कि एड्स के रोगी को जीवन जीने का मौलिक अधिकार है, किसी भी अज्ञानता से एड्स के रोगी का सामाजिक बहिष्कार नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह बीमारी रोगी के पास बैठने से नहीं फैलती है। प्रो. सकरलाल बट्टी ने एड्स पर क्विज प्रतियोगिता का शानदार आयोजन कर छात्रों की इस बीमारी से सम्बंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्राचार्य व रेड रिबन अधिकारी प्रो. अमर सिंह ने कहा है कि एड्स के रोगी के रोगी के साथ उसके स्वाभिमान को खंडित करने वाली कोई भी हरकत नहीं की जानी चाहिए। प्रो. रजनी कवरेती ने कहा कि दिक्कत तब और ज्यादा होती है जब एड्स के रोग को छूत की बीमारी मान ली जाती है। प्रो. सुरेखा तेलकर ने कहा कि सावधानी बरतने से एड्स से बचाव संभव है। प्रो. संतोष उसरेठे ने कहा कि एड्स की बीमारी में प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो जाता हैं जिससे इलाज में दवाइयां कारगर नहीं होती हैं।

Post a Comment

0 Comments