यूपीएससी कोचिंग टीचर अवध ओझा दो दिसंबर यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
दिल्ली //उग्र प्रभा
इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.'आप' में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, "सबसे पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष ससोदिया को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है.''ओझा बोले, "शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है. जितने भी देश दुनिया में महान हुए, उनकी पृष्ठभूमि में कहीं न कहीं शिक्षा का योगदान रहा. राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है."अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अवध ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी. शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है.''