Type Here to Get Search Results !

लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0
         मोहिता जगदेव
    उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
 
नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक बंटी साहू को भी किया गया सम्मानित

समिति के संयोजक श्री नरेंद्र साहू ,समिति के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक की गरियामयी उपस्थिति रही 

साहित्यकार श्री गोवर्धन यादव ,श्री दिनेश भट्ट व मोहिता मुकेश कमलेंदु का भी हुआ सम्मान
उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जन्म जयंती के शुभ अवसर पर *लाल बहादुर शास्त्री सम्मान 2024* का आयोजन पूजा लाॅन के हाॅल में किया गया । अनुविभागीय अधिकारी श्री सुधीर जैन की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि जिले के युवा सांसद माननीय श्री विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ । समिति द्वारा विगत 16 वर्षों से 2 अक्टूबर को यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है । जिले की समाज सेवी संस्थाएँ , साहित्यकारों, खेल प्रतिभाओं ,प्रतिभाशाली छात्रों ,समाजसेवियों ,किसानों ,बुजुर्गं एवं सैनिको ,शहीद सैनिक के परिवार को सम्मानित किया जाता है । जिसमें इस वर्ष नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक बंटी साहू  ,शहीद श्री विक्की पहाड़े , शहीद श्री कबीर उइके के परिवार, वरिष्ठजन श्री कस्तूर चंद जैन , श्रीमती झीनी बाई ,श्री राम नारायण सोनी , संस्थापक सम्मान श्रीमती शीला जैन स्व. श्री जयचंद्र जैन, भूतपूर्व सैनिक सूबेदार शियाजी डोंगरें , नायब सूबेदार सुरेंद्र मोर्य ,समाज सेवी श्री श्याम राय ,समाज सेवी संस्थाओं में जन जागरण मंच ,तुलसी रामायण मंडल , काली रात प्रबंधकारिणी समिति  व कदम संस्था को किया सम्मानित।

साथ ही जिले के साहित्यकार श्री गोवर्धन यादव ,कहानीकार श्री दिनेश भट्ट व श्रीमती मोहिता मुकेश *कमलेंदु* को भी सम्मानित किया गया ।कला क्षेत्र में श्रीमती नेहा खानवे ,श्री शेखर देशपांडे ,कु लकी , इसके अलावा 10वी ,12वी में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं क्षितिज गढेवाल,सरगम घाघरे ,अंशिका पवार ,ॠशभ शुक्ला  तथा फुटबाल नेशनल रैफरी राघवेंद्र शर्मा ,नेशनल फुटबाल प्लेयर प्रोमिका बाबनकर , अंकिता सलामे ,देवाशीष साहू व कार्यक्रम में वंदे मातरम् गायिका  को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह , शाॅल ,श्रीफल देकर अभिनंदन किया । कार्यक्रम में  संयोजक श्री नरेंद्र साहू समिति के पदाधिकारी श्री मधुकर राव ठेंगे ,परमानंद जैन ,चौधरी निरंजन ,श्री रत्नाकर रतन , श्री मुरारी सिंग ,श्री संदीप जैन,श्री दिलीप जैन,श्री मुकेश खरे ,श्री मुकेश जगदेव ,श्री संतोष साहू , श्री ओमप्रकाश सोनवंशी ,श्री राजेंद्र यादव , पी डी साहू ,पी आर डेहरिया ,लक्ष्मण प्रसाद डेहरिया, संजय मटकर ,नीलेश जैन व नगर के गणमानय नागरिक उपस्थित रहे ।मंच संचालन शहर के कुशल मंच संचालक श्री तरूण जैन ने किया ।

Post a Comment

0 Comments