मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,बैतूल
डाॅ. संदीप गोहे की पुस्तक ""पुरुष मानसिक स्वास्थ्य'' का राष्ट्रीय स्तर पर विमोचन
यह पुस्तक उन सभी पुरुषों की सामूहिक आवाज है जो मौन पीड़ा झेल रहे हैं : डाॅ संदीप गोहे
उग्र प्रभा समाचार , बैतूल : पुरुष अधिकारों और मानसिक स्वास्थ्य पर लगातार काम कर रहे मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. संदीप गोहे की पुस्तक पुरुष मानसिक स्वास्थ्य: चुनौतियाँ, मिथक और आधुनिक दृष्टिकोण का विमोचन सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) के वार्षिक अधिवेशन में किया गया।
इस पुस्तक में पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों, सामाजिक और पारिवारिक दबाव, कानूनी असंतुलन और आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और व्यवहारिक अनुभवों के साथ प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में पुरुषों के कल्याण और समाज में संतुलन लाने की दिशा में ठोस सुझाव भी दिए गए हैं।
डॉ. संदीप गोहे पिछले 13 वर्षों से पुरुष मानसिक स्वास्थ्य और अधिकारों के क्षेत्र में सक्रिय हैं। एसआईएफ बैतूल एनजीओ के माध्यम से वे समाज के पुरुषों की मदद भी कर रहे हैं, जोकि एसआईएफ मूवमेंट का ही एक हिस्सा है। इस संस्था के तहत चलाए गए जनजागरूकता अभियान एक पेड़ पिता के नाम और एक कुर्सी मर्दों के नाम ने समाज में नई सोच और संवेदनशीलता को जन्म दिया है।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर डॉ. संदीप गोहे ने कहा कि यह पुस्तक उन सभी पुरुषों की सामूहिक आवाज है जो मौन पीड़ा झेल रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि यह पुस्तक समाज में जागरूकता लाए और सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करे। यह हमारे जिले के लिए भी गर्व की बात है कि बैतूल और भोपाल से जुड़े डॉ. संदीप गोहे ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष मानसिक स्वास्थ्य और अधिकारों के मुद्दों को मुखर किया है और समाज में सार्थक परिवर्तन की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।