Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय हिंदू सेना की अमरवाड़ा ब्लॉक बैठक हुई संपन्न राजबीर बने ब्लॉक अध्यक्ष मिंटू बने नगर अध्यक्ष

0

 राष्ट्रीय हिंदू सेना की अमरवाड़ा ब्लॉक बैठक हुई संपन्न राजबीर बने ब्लॉक अध्यक्ष मिंटू बने नगर अध्यक्ष 


छिंदवाडा // उग्र प्रभा // राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू छात्र परिषद जिलाध्यक्ष विजय गौली जिला कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा जिला सहमंत्री मोनू यादव की सहमति से अमरवाडा ब्लॉक कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमे युवाओ को निम्न पदो की नियुक्ती हुई यह बैठक राष्ट्रीय हिंदू सेना के ब्लॉक प्रभारी दीपक निर्मलकर ब्लॉक अध्यक्ष लालू यादव अभय दुबे ऋषि लाला अजय नायक सूरज गुप्ता के निर्देशन मे बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे संगठन से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है ओम के उच्चारण के साथ बैठक का सुभारम्भ किया गया बैठक मे समाज सेवा, हिंदुत्व, गौरक्षा, माताओ बहनो की रक्षा, एवम जिले मे हो रहे लब जिहाद रोकने व अन्य समाज सेवाओ के लिए हिन्दू युवाओ को जागरूक किया गया सभी युवाओं को संगठन में कार्य करने की पध्दति समझाई गई और जय श्रीराम के नारे लगाकर बैठक का समापन किया गया जिसमे सर्व सहमति से  ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर नाथ उपाध्यक्ष लाला संयोजक अवधेश डेहरिया महामंत्री अभिषेक वर्मा मंत्री नवीन पटेल सहमंत्री हर्षित सिसोदिया सचिब जतिन वर्मा सहसचिव विपिन वर्मा गौ रक्षा प्रमुख नितिन कलार नगर अध्यक्ष मिंटू जैन को नियुक्त किया गया 


एंव नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया बैठक मे एंव राष्ट्रीय हिंदू सेना के सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ