Type Here to Get Search Results !

पचमढ़ी की पावन धरा में, काव्य पाठ करेंगे कवि मनीष तारण

0

पचमढ़ी की पावन धरा में, काव्य पाठ करेंगे कवि मनीष तारण 


अमरवाड़ा //उग्र प्रभा - सतपुड़ा की सुरम्य वादियों से घिरा पावन तीर्थ पचमढ़ी में नर्मदा आवाहन सेवा समिति नर्मदा पुरम के सौजन्य से, दो दिवसीय दिनांक 14 एवं 15 सितंबर को हिंदी दिवस के पावन अवसर पर अखिल भारतीय काव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम संयोजक कैप्टन किशोर करैया ने बताया कि, कवि समागम एवं सम्मान समारोह में, भारत देश के कोने-कोने से ख्याति प्राप्त कवियों के द्वारा कवि समागम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, प्रथम दिवस समस्त कवियों के माध्यम से काव्य पाठ होना है, एवं द्वितीय दिवस पचमढ़ी के मुख्य मुख्य दर्शनीय एवं पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया जाना है, जिसमें अमरवाड़ा के शिक्षक एवं कवि मनीष जैन तारण जो गीतकार, लेखक, के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी है, आप शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक,एवं सांस्कृतिक कार्यों में अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करते हैं,वह भी अपना काव्य पाठ करेंगे, आपके द्वारा अनेक मंचों पर बेटी बचाओ अभियान, समग्र स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, एवं मानव जीवन पर आधारित जीवन दर्शन पर श्रेष्ठतम कविताओं का वांचन करते हैं, आप सभी काव्य प्रेमी श्रोताओं,दशकों से निवेदन है कि, अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर, कार्यक्रम को सफल बनावे,*

Post a Comment

0 Comments