Type Here to Get Search Results !

म.प्र.राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा शालेय प्रतियोगितायें और पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन

0

     मोहिता जगदेव

 उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

म.प्र.राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा शालेय प्रतियोगितायें और पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के आचार्य डॉ.व्दिवेदी के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगितायें/पुरूस्कार वितरण समारोह 8 सितंबर को

कार्यक्रम में सभी साहित्य प्रेमियों और विद्यार्थियों से उपस्थिति की अपील

उग्र प्रभा समाचार ,छिन्दवाड़ा/ 03 सितंबर 2024/ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के जनसंचार विभाग के आचार्य एवं भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक डॉ.संजय व्दिवेदी के मुख्य आतिथ्य और प्रख्यात विचारक एवं शासकीय महाविद्यालय चांद के प्राचार्य डॉ.अमर सिंह की अध्यक्षता में आगामी 8 सितंबर 2024 को प्रात: 11 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में म.प्र.राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की जिला ईकाई द्वारा विभिन्न शालेय प्रतियोगितायें और पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में शालेय विद्यार्थियों के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिता और एकल लोक गीत गायन प्रतियोगिता होगी। जिसमें समिति की ओर से प्रथम, व्दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यार्थियों को पुरूस्कार, प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किये जायेंगे। समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कहानीकार श्री गोवर्धन यादव और जिला संयोजिका श्रीमती शैली यादव ने इस कार्यक्रम में सभी साहित्य प्रेमियों और विद्यार्थियों से उपस्थिति की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments