Type Here to Get Search Results !

पंच प्यारों के पैर पखार किया ग्रंथ साहिब का पूजन

0


गुरुपूर्व पर विश्व हिंदू परिषद ने किया भव्य स्वागत पंच प्यारों के पैर पखार किया ग्रंथ साहिब का पूजन 

छिन्दवाड़ा  उग्र प्रभा  (देवेंद्र वर्मा ) - स्थानीय बैल बाजार चौक पर गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकट उत्सव - गुरुपूर्व पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने भव्य स्वागत किया। वहीं मौके पर गुरुपूर्व यात्रा में शामिल पंज प्यारों के पैर धोकर ग्रंथ सहाब का पूजन किया गया। इस अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, विभाग मंत्री अजय बंदेवार, अभिषेक वैष्णव, ऋषि राज सिंह बैस, प्रशांत छोटू पाल, अजय बत्रा, घनश्याम पंजवानी, विनोद कोहले, अंशुल यादव, आकाश पप्पू ठाकुर, नीतेश साहू, सौरभ, दुर्गेश, आशीष सिंगारे, पंकज, आयुष, राजेश्वर सोनी, टीनू मालवी समेत अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments