Type Here to Get Search Results !

औरापानी पिंडरई रामनगरी क्षेत्र का लखनादौन विधायक योगेंद्र बाबा ने किया दौरा

0

 

, उग्रप्ररलखनादौन उग्र प्रभा (बबलेश डेहरिया ) विधानसभा  लखनादौन  के विधायक  योगेंद्र सिह  (बाबा भैया ) का दौरा आदेगाँव क्षेत्र के ग्राम ग्राम पंचायत ओरापानी ग्राम पंचायत पिंडरई ग्राम पंचायत रामनगरी ग्राम कुडारी आदि एवं अन्य गाव मे हुआ जिसमे लोगो ने विधायक  को अपनी समस्याओं के बारे मे अवगत कराया लोगो की समस्याओं को सुनकर विधायक  ने तत्काल संबधित अधिकारियों से बात कर समस्याओ का समाधान कराया  लोगो ने  अन्य बड़ी मांगो को माननीय विधायक  के सामने रखा जैसे ट्रांसफार्मर रोड तालाब बिजली को भी विधायक़ जी ने जल्द पूरा करने का आश्वसन दिया कुछ ग्रामों में सामुदायिक भवन रंगमंच आदि का भूमि पूजन भी किया एवं ओर जगह मंच की स्वीकृति भी दी गई ग्राम पंचायत पिंडरई के हाई स्कूल में स्टेडियम मंच एवं साइकिल स्टैंड के लिए 2.50 लाख रुपए की तुरंत स्वीकृति प्रदान की गई माननीय विधायक  के साथ लखनादौन एवं आदेगाव छेत्र के नेता जनप्रतिनिधि जन भी उपस्थित रहे

विधानसभा  # लखनादौन  के लोकप्रिय विधायक  योगेंद्र सिह (बाबा भैया ) का दोरा आदेगाँव छेत्र के ग्राम ग्राम पंचायत ओरापानी ग्राम पंचायत पिंडरई ग्राम पंचायत रामनगरी ग्राम कुडारी आदि एवं अन्य गाव मे हुआ जिसमे लोगो ने विधायक को अपनी समस्याओं के बारे मे अवगत करा या लोगो की समस्याओं को सुनकर विधायक ने तत्काल संबधित अधिकारियों से बात कर समस्याओ का समाधान कराया  लोगो ने  अन्य बड़ी मांगो को माननीय विधायक  के सामने रखा जैसे ट्रांसफार्मर रोड तालाब बिजली को भी विधायक़ जी ने जल्द पूरा करने का आश्वसन दिया कुछ ग्रामों में सामुदायिक भवन रंगमंच आदि का भूमि पूजन भी किया

एवं ओर जगह मंच की स्वीकृति भी दी गई ग्राम पंचायत पिंडरई के हाई स्कूल में स्टेडियम मंच एवं साइकिल स्टैंड के लिए 2.50 लाख रुपए की तुरंत स्वीकृति प्रदान की गई माननीय विधायक के साथ लखनादौन एवं आदेगाव छेत्र के नेता जनप्रतिनिधि जन भी उपस्थित रहेग्राम पंचायत ओरापानी में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन ग्राम पंचायत रामनगरी में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन ग्राम पंचायत पिंडरई में रंगमंच का भूमि पूजन ग्राम कुडारी मैं प्राथमिक शाला भवन नहीं है एवं माध्यमिक शाला भवन क्षतिग्रस्त है जिसका जायजा लिया ग्राम सागर में प्राथमिक शाला भवन क्षतिग्रस्त है जिसको भी विधायक ने देखा

Post a Comment

0 Comments