विकासखंड छिंदवाड़ा के सभी कन्या छात्रावासों/आश्रमों का सामूहिक छात्रावास दिवस कार्यक्रम कन्या शिक्षा परिसर में संपन्न
(उग्रप्रभा न्यूज़ छिंदवाड़ा एड. देवेंद्र वर्मा )
छिंदवाड़ा कलेक्टर सुमन ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और लगन व अनुशासन के साथ अध्ययन करते हुए सफलता प्राप्ति का मंत्र दिया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवंबर को प्रतिवर्ष छात्रावास/आश्रमों में "छात्रावास दिवस" के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में एक नवंबर को सभी विभागीय छात्रावासों और आश्रमों में छात्रावास दिवस का आयोजन किया गया । विकासखंड छिंदवाड़ा का सामूहिक कार्यक्रम कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं कलेक्टर सुमन ने अपने उद्बोधन से उनका मार्गदर्शन करते हुए उत्साहवर्धन किया और लगन व अनुशासन के साथ अध्ययन करते हुए सफलता प्राप्त करने का मंत्र दिया एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों को कन्या शिक्षा परिसर परिवार की तरफ से तुलसी का पौधा भेंट किया गया।कलेक्टर सौरभ सुमन ने सर्वप्रथम म.प्र.स्थापना दिवस और छात्रावास दिवस की शुभकामनाएं दीं और छात्राओं के साथ अपने अध्ययन काल की स्मृतियां साझा की। उन्होंने छात्राओं को जीवन का मूल मंत्र देते हुए कहा कि नियमित और सतत अभ्यास से आप जो चाहें वो बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का यह समय महत्वपूर्ण है। लगातार प्रयास करते रहें तो लक्ष्य जरूर प्राप्त होगा। अध्ययन काल की छोटी-छोटी परीक्षाएं जीवन की बड़ी परीक्षाओं और कठिन समय के लिए तैयार करती हैं। छात्रावासों में सभी उम्र के विद्यार्थी रहते हैं। आपस में मिल-जुलकर स्नेह से रहें, सभी का सहयोग करते हुए आगे बढ़ने में मदद करें और खुद भी आगे बढ़ें। समस्याओं को हल करने वाला बनें। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए आज का दिन विशेष है। छात्रावास में अपने घर से दूर रहने और अलग-अलग स्थानों के लोगों के साथ रहने से बच्चों का चहुमुंखी विकास होता है और वे मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। उन्होंने सभी छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई करने और अपना एक गोल सेट करते हुए अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया।सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने "छात्रावास दिवस" आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार आज एक नवंबर 2022 को विभागीय छात्रावासों/आश्रमों में छात्रावास दिवस का आयोजन किया गया है । साथ ही 7 नवंबर तक छात्रावास सप्ताह का आयोजन भी किया जायेगा। जिले में संचालित सभी 179 छात्रावासों/आश्रमों में छात्रावास दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर की अवधारणा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कन्या शिक्षा परिसर के अंतर्गत कुल 11 छात्रावास/आश्रम हैं। सभी में छात्रावास सप्ताह के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम, व्दितीय और तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के अलावा छात्रावास/आश्रमों में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित अच्छे आचरण एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा । कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री एस.के.गुप्ता, सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग श्री उमेश सातनकर, छात्रावासों व आश्रमों की पालक समिति के कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य, शैक्षणिक स्टाफ और विकासखंड छिंदवाड़ा के अंतर्गत सभी विभागीय छात्रावासों व आश्रमों की छात्राएं उपस्थित थीं उग्रप्रभा न्यूज जिला संवाददाता देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा।