Type Here to Get Search Results !

लक्ष्मी के जुनून ने बनाया बैंक अधिकारी

0

        मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

"अभावों के तूफानों से जूझकर लक्ष्मी ने कैरियर निर्माण की मिसाल पेश की है": प्रो. अमर सिंह 

उग्र प्रभा समाचार ,चांद छिंदवाड़ा: कहते हैं कि संकल्प व्यक्ति से वह करवा लेता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अथाह परिश्रम व्यक्ति को फर्श से अर्श तक का सफर करा देता है और जुनून हो तो वह हासिल हो जाता है जो असंभव, अविश्वसनीय और अकल्पनीय होता है। ऐसा की कर दिखाया है चांद तहसील के ग्राम बांका नागनपुर निवासी फूलदास अहिरवार व श्रीमती सुदामा अहिरवार की सुपुत्री लक्ष्मी अहिरवार ने एक निम्न मध्यम परिवार के सभी अभावों से जूझते हुए अपनी सफलता के पथ में आए सभी अवरोधों को धूल चटाते हुए भारतीय स्टेट बैंक में सहायक प्रबंधक बनकर नारी सशक्तीकरण की एक मिसाल पेश करके।  लक्ष्मी ने अपने अकूत आत्मविश्वास, अडिग संकल्प और अटल इच्छाशक्ति के ब्रह्मास्त्र से आज के युवाओं खासकर लड़कियों के लिए कैरियर निर्माण का एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित किया है। विशुद्ध हिन्दी माध्यम से स्नातक लक्ष्मी ने पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के अंग्रेजी विभाग से एम. ए. अंग्रेजी में उत्तीर्ण किया है। लक्ष्मी ने कॉरपोरेट बैंक में निचले स्तर से नौकरी शुरू कर अभी हाल में भोपाल में एसबीआई में अपने सहायक प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं देना शुरू किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ