मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
देशभर से चयनित प्रतिभाओं सहित शास्त्रीय संगीत के नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुति
युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच का आयोजन
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित जिले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा आगामी 8 मई से जिले में त्रिदिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा । इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार प्रसार एवं शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं से जुड़ीं प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 8 से 10 मई तक सर्वेश्वरी म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन शहर में किया जा रहा है इस आयोजन में देशभर से चयनित प्रतिभाओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीत के दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति होगी। समारोह के प्रथम दिवस देश भर से चयनित प्रतिभाओं की प्रस्तुति होगी वहीं द्वितीय दिवस अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय गायक राहुल रोहित मिश्रा, वाराणसी द्वारा शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जावेगा, तबला संगत प्रियम सोनी मुंबई करेंगे, हारमोनियम संगतकार के रूप में दीपक खसरवाल इंदौर से उपस्थित होंगे। द्वितीय सत्र में देश के ख्यातिलब्ध संगीत निर्देशक ए.आर. रहमान के साथी एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक अश्विन श्रीनिवासन बांसुरी वादन प्रस्तुत करेंगे जिनके साथ तबला संगत श्री ओजस अधिया, मुंबई द्वारा की जावेगी। समारोह के तृतीय दिवस विश्व विख्यात ताल योगी पंडित सुरेश तलवलकर जी के द्वारा शिष्य गणों सहित ताल यात्रा की विशेष प्रस्तुति प्रस्तुत की जावेगी। उक्त आयोजन प्रतिदिन एफडीआई ऑडिटोरियम में शाम 6:00 बजे से आयोजित होगा। संस्था समस्त संगीत कला प्रेमी जनों से आग्रह करती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।