Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलैंस के स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं द्वारा पातालकोट भ्रमण "

0

         मोहिता जगदेव 

    उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

"हिन्दी एवं प्रयोजनमूलक हिन्दी विभाग के स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं द्वारा - विलुप्त होती संस्कृति व बोलियों के संरक्षण तथा संवर्धन का एक प्रयास । 

" हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पातालकोट की भारिया समुदाय की बोली  का भाषा वैज्ञानिक अध्ययन 

 उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा :    प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के स्वशासी प्रकोष्ठ द्वारा शैक्षणिक भ्रमण योजना के अंतर्गत हिंदी एवं प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग के स्नातकोत्तर एम .ए . उत्तरार्द्ध के छात्र - छात्राओं द्वारा प्राचार्य डॉ . वॉय के शर्मा के संरक्षण , विभागाध्यक्ष डॉ .लक्ष्मी चंद के निर्देशन ' डॉ सुशील व्यवहार ,डॉ . टीकमणि पटवारी एवं डॉ  रचना लारिया के विशिष्ट सहयोग एवं डॉ सीमा सूर्यवंशी के संयोजन में छिन्दवाड़ा जिले में स्थित  पातालकोट में निवासरत भारिया जनजाति की बोली ' भरयाटी ' का भाषा वैज्ञानिक एवं जनजातिय लोक संस्कृति का अध्ययन हेतु शैक्षणिक भ्रमण किया गया । जिसके दौरान छात्र छात्राओं ने पातालकोट का भोगोलिक परिदृष्य , भरयाटी बोली में प्रयुक्त शब्दों , लोकोक्तियों, मुहावरों , लोककथाओं  का संचयन किया तथा भारिया जनजाति की संस्कृति को जानने , उनके द्वारा गाये जाने वाले गीतों , तीज , त्यौहारों ' रहन -सहन , पहनावा ' वेशभूषा ' जनजाति में प्रयुक्त जड़ी बूटियों का भी अध्ययन व संकलन किया ।

छात्र - छात्राएँ इस संस्कृति से परिचित हो पाए साथ ही भारिया जीवन की प्राकृतिक जीवन शैली को जानकर उनके आभावपूर्ण जीवन से सीख हॉसिल की  । इस भ्रमण से " "विलुप्त होती  संस्कृति व बोलियों के  संरक्षण तथा संवर्धन में बल मिलेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ