Type Here to Get Search Results !

सावरपानी होमस्टे में हुआ सीए सेमिनार

0

       मोहिता जगदेव 

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

सावरपानी होमस्टे में हुआ सीए सेमिनार 

छिंदवाड़ा के पर्यटन को बढ़ावा देने सीए एसोसिएशन की पहल 

सीए एसोसिएशन के द्वारा ग्रामीण बच्चों को दिए गए उपहार


उग्र प्रभा समाचार  छिंदवाड़ा: जिले के पर्यटन स्थलों को देश के कोने कोने तक पहुँचाने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से पूरे जिले में पर्यटन स्थलों पर होम स्टे बनवाये गए हैं। जो देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। छिंदवाड़ा जिला प्रशासन इन होम स्टे के प्रचार प्रसार के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है। इस प्रयास को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सीए एसोसिएशन छिंदवाड़ा के द्वारा एक अनूठा आयोजन विगत दिवस सावरपानी होमस्टे में किया गया। एसोसिएशन के सचिव सीए मोहित संचेती ने बताया कि समय समय पर सीए मेंबर्स के ज्ञानवर्धन के लिए सीए एसोसिएशन के द्वारा सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। इस ही क्रम में इस बार सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सचिन वर्मा ने छिंदवाड़ा के पर्यटन के प्रचार प्रसार के लिए ग्राम सावरपानी में यह सेमिनार आयोजित करने का फ़ैसला किया। जिसमें छिंदवाड़ा जिले के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट ने भाग लिया। सभी सीए सावरपानी में बने होमस्टे की व्यवस्थाओं और ख़ूबसूरती से बहुत प्रभावित हुए। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विशाल साहू ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में इतनी अच्छी सुविधाएं मिलना आश्चर्यजनक है। देशी भोजन, पारंपरिक घर, लोकगीत और नृत्य, पारंपरिक खेलो ने हम सभी को अभूतपूर्व आनंद प्रदान किया। साथ ही हम सब भविष्य में अपने परिवारों के साथ भी इस स्थान पर ज़रूर आएंगे। क्योंकि आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में ग्रामीण परिवेश में कुछ दिन छुट्टियाँ बिताने से बहुत सुकून मिलता है। 

इस सेमिनार के पश्चात सीए एसोसिएशन के द्वारा ग्रामीण बच्चों को उपहार भी दिए गए।

सभी सीए सदस्यों ने ग्रामीणों की मेहमाननवाज़ी की खुले दिल से सराहना की और सभी जिले वासियों से इन होमस्टे में अवश्य आने की अपील भी की।

इस सेमिनार में विराज ठाकुर, राहुल बैदमुथा, सचिन वर्मा, मोहित संचेती, विशाल साहू, संदीप साव,अमरत लालवानी, कल्याण अवारे, सौरभ राय, चंदन सूर्यवंशी, संयम जैन, पार्थ चौरिया, पलाश चौरसिया, देवदत्त हर्षे सहित बड़ी संख्या में सीए शामिल हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ