मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
वैदेही महिला रामायण मंडल रघुवर श्री पुरम परतला द्वारा रंग पंचमी का त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा फाग गीत, नृत्य ,भजन आदि की प्रस्तुति दी गई एवं रंग और गुलाल लगाकर रंग पंचमी की शुभकामनाएं दी गई l