Type Here to Get Search Results !

राजनीति समाज सेवा का अवसर है जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया ने किया रक्तदान

0

राजनीति समाज सेवा का अवसर है जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया ने किया रक्तदान 

सिवनी//उग्रप्रभा//जिलाअस्पताल सिवनी में किडनी सें ग्रसित मरीज रक्त की कमी सें जूझरहेथे।सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य नितिन डहेरिया एवं महेंद्र आगासे रैयतवाड़ी ने जिला अस्पताल सिवनी पंहुचकर रक्तदान किया सियाराम डहेरिया ग्राम थांवरी निवासी जो किडनी बीमारी सें ग्रसित है जिला अस्पताल मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं उनके शरीर में मात्र 6 gm रक्त बचा था। राजनीति को समाज सेवा का हिस्सा मानकर युवा जन प्रतिनिधि नितिन डेहरिया सदैव क्षेत्र की जनता के सुख दुख में अग्रणी भूमिका में रहते है। इसी का परिणाम पहले प्रयास में राजनीति की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य सिवनी जन प्रतिनिधि निर्वाचित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ