श्री जी पी मेहरा 'मेहरा महारत्न 'से सम्मानित
रायसेन //भोपाल //उग्र प्रभा
अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन के तत्वाधान मॅ उदयपुरा मॅ आयोजित परिचय सम्मलेन के अवसर पर मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जी पी मेहरा को समाज के सर्वोच्च सम्मान 'मेहरा महरत्न 'से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, गोटेगाँव विधायक श्री महेन्द्र नागेश की उपस्थिति मेँ श्री जी पी मेहरा को उनके चालीस वर्षों की निस्वार्थ समाज सेवा और समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रदान किया गया है l
कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अज़ाद, जिलाध्यक्ष श्री विश्राम सिंह मेहरा, प्रदेश अध्यक्ष रोहित मेहरा, संजय मंगरे, प्रभाकर मेहरा, चंद्रशेखर मेहरा, एस आर सरवर, संतोष मेहरा, रमेशसिंह बछलिया , जी पी वर्मा, कमलेश मेहरा,पिपरिया से देवेंद्र गढ़वाल, नरसिंहपुर से रविंद्र गढ़वाल, साईखेड़ा से गोविन्द सिंह मेहरा उनकी टीम होशंगाबाद से श्री ए एल बामलिया, एस पी मेहरा, संजय सिंह, राधेश्याम राम्हारिया, सुरेश नागरे, संतोष मेहरा, विष्णु प्रसाद मेहरा, ओमप्रकाश रोहले, खंडवा से महेन्द्र सूर्यवंशी तथा प्रदेश के बिभिन्न जिलों से पधारें लगभग 1000 से अधिक समाज जनों ने भाग लिया l
पिपरिया विधायक ने मंत्री महोदय से कोटवारों को मिलने वाली सेवा भूमि पर शासन से मालिकाना हक़ दिलाने के लिए तथा धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की सहायता राशि की मांग की जिसे मंत्री महोदय ने सहर्ष स्वीकार कर लिया lकार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवक युवतियों कै परिचय तथा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया l