कैंसर से मृत्यु को, दुर्घटना मृत्यु बनाकर किया ₹400000 का भुगतान
3 लाख डकार गए सीएमओ और कर्मचारी सीएमओ के बिना सत्यापित संबल योजना की राशि का फर्जी आहरण
कैंसर से मृत्यु को, दुर्घटना मृत्यु बनाकर किया ₹400000 का भुगतान
चौरई // उग्र प्रभा //
सरकार ने संबल योजना की लॉन्चिंग गरीब परिवारओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया था किन्तु इस योजना से चौरई नगर पालिका के संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारिय अपनी आर्थिक दशा सुदृन करने में व्यस्त है। गरीब और मजबूर व्यक्तिओं को लालच देकर उनके खाते में पैसा डालकर निकालने का मामला सामने आया है। संबल योजना के अंतर्गत सामान्य मृत्यु पर हितग्राही को ₹200000 की राशि दुर्घटना सी मृत्यु होने पर ₹400000 की राशि की सहायता संबल योजना के अंतर्गत हितग्राही को प्रदान की जाती है। सूत्रों की माने तो चौरई के ठकुर फेमिली के एक सदस्य की मृत्यु केंसऱ की बीमारी से हुई थी। जिसका भुगतान संबल योजना के अंतर्गत ₹200000 का होना था किंतु यहां पर सीएमओ की सर- परस्ती में व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना बनाकर नगर पालिका चौरई के संबंधित विभाग की अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से उक्त व्यक्ति के खाते में सम्बल योजना की राशि चार लाख का भुगतान कर दिया। ज़ब पैसा सम्बंधित व्यक्ति के खाता मे आ गया।
सम्बंधित व्यक्ति से चेक एडवांस लेकर के तीन लाख की राशि को स्वम के द्वारा आहारित कर लिया गया।
कुलमिला कर सौदा तीन लाख में हुआ था। जानकारी के मुताबिक खाता पंजाब नेशनल बैंक चौरई का है,मामला फ़रवरी माह का बताया जा रहा है। जैसे ही मामला का खुलासा हुआ, अधिकारी मामला को दबाने में जुट गए। संबल योजना के पात्र हित ग्राहियों केस वर्षों से पेंडिंग है।
फर्जीवाड़ा को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध मे नगर पालिका चौरई के सीएमओ अभय राज सिंह से उग्र प्रभा संपादक ने फोन पर बात की और पुंछा गया मामले को लेकर तब सीएमओ साहब द्वारा बताया गया मुझे मामले की जानकारी नहीं थी सुचना मिलते ही कर्मचारी और हितग्राही को नोटिस जारी किया किया है जांच कमेटी गठित करके एसडीएम सें जांच कराई जायेगी।तब सबाल किया गया आपके हस्ताक्षर से राशि डाली गई। दैनिक वेतन कर्मचारी के पास इतनी शक्तियां नही है तब सीएमओ गोल मोल जबाब देने लगे। मामला गंभीर उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
नगर पालिका कार्यालय चौरई में में अब कानाफूसी का दौर शुरू हो गया है।आखिर बिना एफ आई आर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कैसे कर दिया चार लाख का भुगतान। चौरई नगर पालिका के सीएमओ अभय राज सिंह पर होगी सकती है,कार्यवाही। चौरई नगर पालिका की प्रत्येक शाखा मे है एक सीएमओ है।सीएमओ के बिना फाइल सत्यापन के आखिर कैसे हो गया भुगतान।