Type Here to Get Search Results !

विश्व रंगमंच दिवस पर होगी रंग विचार संगोष्ठी

0

         मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

आईपीएस कॉलेज में होगा आयोजन, नए नाटक का मुहूर्त पाठ भी

कहानी का नाट्य रूपांतरण,गीत व निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी विजय आनंद दुबे ने किया है

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा सकारात्मक रंगकर्म और सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित संस्था ओम मंच पर अस्तित्व  विश्व रंगमंच दिवस पर  गिरवर को रंग विचार संगोष्ठी का आयोजन करेगा।  स्थानीय  इंदिरा प्रियदर्शिनी काॅलेज के सभागार में दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम रखा गया है। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य ने बताया कि आयोजन गरिमामय वरिष्ठ साहित्यकार अवधेश तिवारी,समीक्षक डाॅ.अमर सिंह, संदीप चवरे, वरिष्ठ कहानीकार गोवर्धन यादव व दिनेश भट्ट  वरिष्ठ रंगकर्मी केशव कैथवास, अभिनेता सी पीशर्मा,जैमिनी खानवे,कला पथक के प्रमुख कलाकार नरेन्द्र पाल,अभिजीत परमार, ओमप्रकाश नयन, रोहित रूसिया सहित  सुधि रंगप्रेमी और महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। 

नए नाटक का पाठ भी

संस्था सचिव शिरिन आनंद दुबे ने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय चरण  में देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री गिरिराज किशोर की बहुचर्चित कहानी पाँचवा पराठा का नाट्य पाठ किया जाएगा । कहानी का नाट्य रूपांतरण,गीत व निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी विजय आनंद दुबे ने किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ