Type Here to Get Search Results !

विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रयासों को मिली सफलता

0

         मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा

489 शोधार्थियों ने दी पीएचडी प्रवेश परीक्षा 

"शोध से विश्वविद्यालय को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान": 

कुलगुरू प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी 

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 16 विषयों के कुल 540 आवेदकों में से 489 शोधाकांक्षी परीक्षार्थियों ने शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में प्रवेश परीक्षा दी। कुल 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के नए कुलगुरू प्रो. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी और कुलसचिव प्रो. युवराज पाटिल के भरसक प्रयासों से यह परीक्षा आयोजित हो पाई है। इस परीक्षा के आयोजन से भारत के विभिन्न प्रांतों के साथ मध्य प्रदेश और स्थानीय शोधार्थियों को शोध करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ