Type Here to Get Search Results !

श्रीमती नेहा दिनेश वर्मा विश्व हिन्दू मातृशक्ति परिषद जिला संयोजक नियुक्त

0

 श्रीमती नेहा दिनेश वर्मा को विश्व हिंदू मातृशक्ति परिषद ( दुर्गा वाहिनी) जिला संयोजक नियुक्ति पर शुभचिंतकों नें दी बधाई 


छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा //

छिंदवाड़ा विश्व हिंदू मातृशक्ति परिषद की प्रदेश अध्यक्ष का आगमन छिंदवाड़ा हुआ और मातृशक्ति की आवश्यक बैठक रखी गई बैठक में सर्वसम्मति से छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक 45 नोनिया करबल की निवासी श्रीमती नेहा वर्मा जी मातृशक्ति जिला संयोजिका बनाया गया श्रीमती वर्मा मध्यप्रदेश शासन के पूर्व राजस्व पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण के कैबिनेट मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय दिलीप भटेरे जी की पुत्री है सभी  मातृ शक्तियों ने श्रीमती वर्मा को जिला संयोजक बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त कर हार्दिक शुभकामनाएं  प्रेषित किया है विश्व  हिंदू परिषद मातृशक्ति आपका हार्दिक स्वागत अभिनंदन करती है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे आशा है अपने पद का आप निष्ठा से निर्वहन करेंगे शीघ्र ही दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति परिषद का विस्तार किया जाएगा जिसमें मातृशक्तियों को संगठन से जोड़कर कार्य करने का आवाहन किया जाएगा और सनातन संस्कृति व धर्म की रक्षा की जावेगी  विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक में प्रांत से आए प्रांत संगठन मंत्री उमेश माधव मिश्रा जी प्रांत सह मंत्री शशि परतेती जी विभाग मंत्री ऋषिराज सिंह बेस जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह जी की उपस्थिति में नेहा वर्मा जी को विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला संयोजिका  नियुक्त किया गया विश्व हिंदू परिषद के सभी सदस्य पदाधिकारी मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने बधाइयां दी दुर्गा वाहिनी की पारुल यादव प्रांत से कीर्ति रघुवंशी जी जिला सह मंत्री सोनम अहिरवार हिमाचल ठाकुर जी रुपेश लांजीवर जी विनोद कोल्हे  जिला मंत्री सुभाष गढकर जी उपस्थित थे 

बजरंग दल जिला संयोजक गौरव सेन जी अनिल लाल दुबे जी सभी अधिकारियों ने बधाइयां दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ