Type Here to Get Search Results !

*युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच, छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश का आयोजन*

0

            मोहिता जगदेव

      उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

 *अखिल भारतीय ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता तरन्नुम नवाज़ में 29 मार्च को छिंदवाड़ा आएँगे विश्व प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक चंदन दास*

*विविध भारती मुम्बई के उद्घोषक यूनुस खान का भी होगा आगमन*

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : आगामी 29 मार्च दिन शनिवार शाम को ज़िले में ऐतिहासिक आयोजन अखिल भारतीय गजल गायन प्रतियोगिता तरन्नुम नवाज़ के रूप में होने जा रहा है इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में देशभर से चयनित प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुति लेकर छिंदवाड़ा ज़िले में उपस्थित होंगी, साथ ही विश्व विख्यात ग़ज़ल गायक चंदन दास प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित होंगे "ना जी भर के देखा ना कुछ बात की" ऐसी अनेक प्रसिद्ध ग़ज़लों को श्री दास ने अपनी आवाज़ से नवाज़ा है इस आयोजन में विशेष रूप से विविध भारती मुंबई के उद्घोषक यूनुस खान भी उपस्थित रहेंगे। आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों की टॉप 10 चयनित प्रतिभाएं भाग ले रही हैं उक्त आयोजन का उद्देश्य ग़ज़ल गायन विधा से जुड़ी प्रतिभाओं का प्रोत्साहन एवं विधा विशेष का प्रचार प्रसार करना है। प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभाओं को "तरन्नुम नवाज़" टाइटल से नवाज़ा जाएगा। संस्था समस्त संगीत कला प्रेमी जनों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील करती है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ