मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
चांद कालेज में युवाओं में भटकाव के समाधान पर कार्यशाला आयोजित
"युवा रील लाइफ से बाहर निकल रियल लाइफ में जिएं": प्रो. राव
"सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं, फोकस लक्ष्य पर हो": प्रो. मुकेश कुमार

प्रो. चंद्रशेखर उसरेठे ने कहा कि साहस, संकल्प और जुनून में अकूत शक्ति होती है, भटकाव से ऊर्जा की रचनात्मक संभावना क्षीण हो जाती है। प्रो. अजीत डहेरिया ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए मुश्किलों, पीड़ाओं और चुनौतियों के झंझावातों से गुजरना पड़ता है, तात्कालिक खुशियां लक्ष्य से भटकने की सीधी जिम्मेदार होती हैं। प्रो. रामकुमार उसरेठे ने कहा कि सफलता के एकाग्रता की नितांत आवश्यकता होती है, लक्ष्य से भटकने के लिए अनेकों प्रलोभनों से युवाओं को बचना चाहिए। प्रो. राजेश कहार ने कहा कि एक बार असफल हो जाने का यह कतई मतलब नहीं होता है कि आगे के प्रयास भी सफल नहीं होंगे। प्रो. लक्ष्मीकांत डहरवाल ने कहा कि डिजिटल क्रांति के आज के युग में तकनीक में महारत हासिल कर सफलता अर्जित की जा सकती है।