रानू के जिला महिला प्रवक्ता बनने पर दी बधाई
रिपोर्ट - ललित डेहरिया
छिंदवाड़ा // चौरई मेहरा डेहरिया समाज की जिले की नव गठित कार्यकारणी में प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश बट्ट निर्देश पर जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया महिला प्रांतीय अध्यक्ष सुनीता बामनिया द्वारा श्रीमति रानू डेहरिया को जिला मेहरा डेहरिया समाज के महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता नियुक्त होने पर सामाजिक जनों ने बधाई प्रेषित की है। रानू डेहरिया के प्रवक्ता नियुक्त होने पर महिलाओं में उत्साह का बातावरण निर्मित है वह लगातार महिलाओं के हित मे सामाजिक एंव राजनीतिक क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रही है जिसका लाभ समाज को मिलेगा चौरई क्षेत्र की सामाजिक महिलाओं का कहना है कि सामाजिक संगठन को जिले में महिलाओं के शसक्तीकरण एंव उत्थान में सक्रियता से कम करेंगीं रानू को बधाई देने वाले में मुख्य रूप से मेहरा डेहरिया समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनरायन डेहरिया, जिला सचिव दिनेश डेहरिया महिला प्रकोष्ठ पूर्व अध्यक्ष मंजू लता डेहरिया, महिला जिला सचिव रैना हर्ले, कार्यकारी छाया डेहरिया,सोनम डेहरिया,बनीता डेहरिया,मोहिता जगदेवा,शकुन डेहरिया,अंजना बघेल,विमला डेहरिया,नेहा डेहरिया प्रेमलता डेहरिया,पुनीता डेहरिया,ज्योति सुनील डेहरिया,ज्योति सन्तोष डेहरिया सहित समाज की सैकड़ों महिलाओं ने बधाई प्रेषित की है