मृतक ट्रक ड्राईवर के परिजनो को आरसीएसएस ड्राइवर संगठन के द्वारा सौपी सहायता राशि
खुद मजदूर होकर साथी के दुनिया छोडने पर परिजन को आर्थिक मदद पंहुचना नेक कार्य
सिवनी // उग्र प्रभा
स्वर्गीय दीपक कुमार धुर्वे गाड़ी चलाते समय अचानक तबीयत खराब हो जाने के चलते तत्काल दीपक को घर सहयोगीयो के द्वारा पंहुचाया गया और घर पर लाने के पश्चात अस्पताल ले जाया गया जहां पर ट्रक ड्राइवर दीपक की मौत हो गई 31/01/2025 को आरसीएसएस ड्राईवर संगठन मध्यप्रदेश के सदस्यों ने मृतक के घर पहुंच कर सहायता राशि दी जानकारी के अनुसार 2 महीने पहले मृतक ड्राईवर के द्वारा संस्था संगठन की सदस्यता ली थी। जिला सिवनी थाना भोमा ग्राम पंचायत कटिया का निवासी था मृतक ड्राइवर उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा एक अच्छी पहल संगठन के संस्थापक रघुवंश विश्वकर्मा और अभय सिंह ठाकुर और लीगल मेंबरों एवं गांव के कुछ ड्राइवर भाइयों के द्वारा की गई
मृतक के घर जाकर अभय सिंह ठाकुर युवराज ठाकुर के नेतृत्व में 22551 रुपये मृतक की माता जी को सौंपकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया इस दौरान कुछ मेहमान और गांव के सदस्य साथ में रहे और स्वर्गीय दीपक कुमार धुर्वे की 13 वीं कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पितकर संस्था के सभी मेंबर और पदाधिकारी ने दीपक कुमार धुर्वे जी की आत्मा को शांति मिले जय हिंद जय सारथी के रुप मे परिचय दिये।