मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
आज होंगे पाँच नाटकों के मंचन
नवागत कलाकार देंगे प्रस्तुति
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा/ नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा विगत 1 मई से नए कलाकारों को रंगकर्म से जोड़ने के लिए और और उन्हें रंगकर्म की बारीकियां सिखाने के लिए पैतालीस दिवसीय ऐक्टिंग वर्कशाप आयोजित की जा रही है। इस वर्कशॉप में देश के ख्यातिलब्ध रंगकर्मियों के द्वारा नवोदित कलाकारों को अभिनय की बारीकियां सिखायी जा रही हैं। इन कलाकारों को पहली बार मंच पर लेकर आने के उद्देश्य से आज शाम इन कलाकारों के द्वारा पाँच नाटकों के मंचन किए जाएँगे। आज शाम ठीक 6:25 बजे से एमएलबी कन्या विद्यालय में ये मंचन किए जाएँगे। इन मंचनों की सबसे मुख्य बात यह है कि इन नाटकों का लेखन और निर्देशन संस्था की विगत कार्यशालाओं से प्रशिक्षित कलाकारों ने किया है । संस्था अध्यक्ष सचिन वर्मा का कहना है कि नाट्यगंगा का उद्देश्य अगली पीढ़ी तैयार करना भी है जिससे छिंदवाड़ा में निरंतर रंगकर्म होता रहे। और यह विधा उतरोत्तर प्रगति करते रहे । इस लिए हर वर्कशॉप में नए कलाकारों को लेखन और निर्देशन के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । इस वर्ष नाटकों का लेखन और निर्देशन दानिश अली, हर्ष डेहरिया, अर्शिल चिचाम, गुंजन मेटेकर, पूनम बचले, तरुण जलोटा, श्रीधर शर्मा, हेमंत नांदेकर ने किया है। और संस्था सचिव अमजद ख़ान और वरिष्ठ कलाकार विनोद प्रसाद ग्यास ने इन सभी का मार्गदर्शन किया है। संस्था के सभी नए और पुराने कलाकारों ने सभी कला प्रेमियों से उपस्थति हेतु अनुरोध किया है ।