Type Here to Get Search Results !

सुजाता महिला संघ एवं जय भीम सेना ने आम्बेडकर वाटिका चंदनगांव में हो रहे अवैध निर्माण के विरोध में सौंपा ज्ञापन

0

 सुजाता महिला संघ एवं जय भीम सेना ने आम्बेडकर वाटिका चंदनगांव में हो रहे अवैध निर्माण के विरोध में सौंपा ज्ञापन 


छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा //



सुजाता महिला संघ एवं त्रिरत्न जनकल्याण समिति वार्ड नं.34 का आरोप है कि डॉ.आम्बेडकर वाचनालय एवं डॉ.आम्बेडकर वाटिका परिसर में होने वाले अवैध निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाने हेतु सुजाता महिला संघ द्वारा नगर पालिक निगम को कई बार निवेदन कर बोदरी नदी किनारे डॉ.आम्बेडकर वाचनालय एवं समारोह आयोजित करने हेतु डॉ.आम्बेडकर पार्क की मांग की गयी थी । जिस पर नगर पालिक निगम द्वारा विचार कर 14 अप्रैल 2018 को डॉ.बाबा साहब आम्बेडकर जयंती समारोह पर नगर पालिका निगम द्वारा आमंत्रण कार्ड प्रकाशित कर सुजाता महिला संघ एवं नगर पालिका निगम द्वारा डॉ.आम्बेडकर जयंती समारोह सम्पन्न कराया गया  ,जिसमें 14/04/2018 को तत्कालीन नगर  निगम महापौर श्रीमति कांता योगेश सदारंग ,पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक चौधरी चन्द्रभान सिंह ,नगर  निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ,पार्षद विजय पांडे ,त्रिरत्न जनकल्याण समिति के पदाधिकारीगण आदि सदस्यों की उपस्थिति एवं सैकड़ों की संख्या में जनसमुदाय की उपस्थिति में डॉ. बाबा साहब वाटिका एवं वाचनालय का लोकार्पण किया गया ।  लोकार्पण कर उक्त भूमि को आवंटित किया गया । तब से सुजाता महिला संघ के तत्वाधान में संविधान निर्माता बाबा साहब आम्बेडकर के अनुयायियों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध ,महात्मा ज्योतिबा फुले ,सावित्री फुले के विचार पर आधारित शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संचालित होते आ रहे है। यह स्थान डॉ. बाबा साहब जी आम्बेडकर के विचारों पर चलने वाले लोगांें की आस्था का केन्द्र बन चुका है नगर पालिका निगम द्वारा फेसिंग ,बाउंड्री एवं आने जाने हेतु गेट लगाकर दिया गया था जिसको विगत महीनों स्थानीय कुछ लोगों द्वारा तोड़ा गया जिसकी वैधानिक सूचना शासन प्रशासन व नगर पालिक निगम को दी गयी थी लेकिन जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन बाबा साहब आम्बेडकर जी के अनुयायियों को जानबूझकर प्रताड़ित करने का मौन समर्थन है। जिसका फायदा उठाते हुये विगत दिनों कुछ स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा विरोध करने के पश्चात् भी जबरन वार्ड क्र.34 स्थित डॉ.आम्बेडकर वाटिका की फेसिंग तोड़कर जबरन अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत जनसुनवाई दिनांक 14/01/2025 को जिलाधीश महोदय को अवगत कराया गया था । जिसमंे महोदय  के द्वारा तत्काल अवैध निर्माण को रूका दिया गया ,लेकिन अभी फिर अवैध निर्माण कार्य चालू है।  जिसको लेकर आज सुजाता महिला संघ ,जयभीम सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलेक्टर महोदय एवं नगर निगम अधिकारियों उक्त अवैध कार्य चल रहे अवैध कार्य को रोकने की मांग की गयी है कि उपरोक्त को ज्ञापन के माध्यम से संबंधित अधिकारियांें को लिखित रूप से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि उपरोक्त मांग पर तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने हेतु आवेदन के माध्यम से सचेत कराया गया कि अगर आम्बेडकर वाटिका के फेसिंग पर रोक नहीं लगाने पर सुजाता महिला संघ ,जय भीम सेना एवं त्रिरत्न जनकल्याण समिति एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष विशाल उग्र आंदोलन किया जायेगा। जनआंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसकी जबावदारी जिला एवं नगरीय प्रशासन की होगी। जिसमें मुख्य रूप से चन्द्रकला बेले ,शिवम् पहाडे़ ,एस.आर.बेले ,राजकुमार खडसे ,सुनीता निकोसे ,ममता सहारे ,मदन बरखाने ,सरोज गोलाईत ,सविता निकोसे ,मोहरू पटेल ,पारस वंशकार ,सागर परतेती ,प्रेरणा पागरे ,सीताबाई सोमकुंवर ममता लोखंडे ,सीताराम सरेयाम ,नीलिमा गोलबोले ,राजा गुन्हेरे ,सुनीता बंसोड़ ,आशा नारनवरे ,शालू राखी ,मंजू अम्बालकर ,लीला नारनवरे ,वैशाली सहारे ,वंदना सोमकुंवर , नामदेव सोमकुंवर ,लेखराम पगारे ,भीमराव सोमकुंवर ,वसंता सोमकुंवर ,सुनील श्याम सोमकुंवर ,संदेश बघेल , राजू कोचे ,सतीश सोमकुंवर ,सुजीत सल्लामे आदि सामाजिक गण उपस्थित रहे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ