Type Here to Get Search Results !

माँ पर आधारित पाँच नाटकों के हुए मंचन

0

         मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

नवागत कलाकारों ने किया चकित

माँ पर आधारित पाँच नाटकों के हुए मंचन

उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा/ जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा के द्वारा नए कलाकारों को रंगकर्म से जोड़ने के लिए 1 मई से स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई उमा विद्यालय में  45 दिवसीय फिल्म एवं थियेटर एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभिनय के साथ साथ गीत, संगीत, उच्चारण, संवाद अदायगी, थियेटर गेम्स, वॉइस एंड स्पीच, मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रतिभागियों ने शुरूआती 18 दिनों में जो कुछ सीखा उसे समाहित करते हुए कार्यशाला में पॉंच नाटकों को तैयार किया गया जिनका मंचन विगत रविवार एमएलबी स्कूल में किया गया। जिन्हें देख कर दर्शक आश्चर्यचकित हो गए कि यह कलाकार सिर्फ 18 दिनों के प्रशिक्षण से इतना अच्छा अभिनय कर रहे हैं। इन नाटकों की एक और विशेषता यह रही कि इन नाटकों का निर्देशन और लेखन संस्था की पिछली कार्यशालाओं से प्रशिक्षित कलाकारों ने किया। नाट्यगंगा अध्यक्ष सचिन वर्मा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य अभिनेताओं के साथ ही निर्देशकों एवं लेखकों की अगली पीढ़ी तैयार करना भी है। इस ही क्रम में यह मंचन किए गए। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने किराए की कोख, चाइल्डहुड ट्रामा, मदर्स डे ऑफ, अहमियत और मेरी मां नामक पांच नाटकों के मंचन किए गए। कार्यक्रम का संचालन अमित सोनी ने किया। नाट्यगंगा की परंपरा के अनुसार नाटकों के मंचन निर्धारित समय पर शुरू हुए और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।   

इन्होंने किया लेखन एवं निर्देशन

इन नाटकों का लेखन और निर्देशन अमजद खान, विनोद प्रसाद ग्यास, तरूण जलोटा, दानिश अली, अर्शिल चिचाम, हर्ष डेहरिया, पूनम बचले, गुंजन मेटेकर, श्रीधर शर्मा, अंकित खंडूजा, सार्थक सूर्यवंशी ने किया। 

इन्होंने किया अभिनय

इन नाटकों में हेमंत नांदेकर, अशुंल यादव, निखिल डेहरिया, शिवी भारद्वाज, करूणा गांजरे, अदितांश चौरिसया, अनादि सोनी, धर्मेन्द्र टेकाम, आरोही वाड़बुदे, चैतन्य डेहरिया, रश्मि पाठक, वेद श्रीवास्तव, अंशुल विश्वकर्मा, अनुश्री शुक्ला, स्वस्ति द्विवेदी, कुलदीप विश्वकर्मा, शिवांश श्रीवास्तव, अरिंदम मालवी, शिवम उइके, खुश्बू बंदेवार, जयंत जम्होरे, शांभवी गुप्ता, अबीर वर्मा, चित्राक्ष मोरे, श्रीरज कोल्हे, अवनि सोनी, आरोही रत्नाकर, किरण मोरे, नभ बचले, पुनीत डेहरिया, विशाल धुर्वे, गीतश्री वर्मा ने अभिनय किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ