मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
एक होनहार छात्र तीन पीढि़यों की गरीबी को दूर करता है ": प्रो अमर सिंह
" लेजर फोकस से ऊर्जा का चमत्कारी प्रभाव होता है": प्रो अमर सिंह
अगर छात्र मन में संकल्प के साथ ठान ले तो लक्ष्य भेदने में कोई रुकावट नहीं आती: प्राचार्य योगेश सिंह सिसोदिया
"विपरीत हालातों को अनुकूल बनाने वाले बाजी मार जाते हैं": प्रो. अमर सिंह
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: निर्मल पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा के सभागृह में में छात्रों के लिए आयोजित कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला में शासकीय महाविद्यालय चांद के प्रेरक वक्ता प्रो. अमर सिंह ने कहा कि अगर एक परिवार से किसी भी बच्चे का कैरियर अच्छे से संवर गया तो तीन पीढि़यों की गरीबी की एक साथ भरपाई हो जाती है। काबिलियत बढ़ाने पर किसी का एकाधिकार नहीं होता है। दक्षताएं जन्मजात न होकर अर्जित की जाती हैं। यह मायने ही नहीं रखता कि हम कहां और किन हालातों में पैदा हुए हैं, हमारी रचनात्मक ऊर्जा लेजर फोकस की तरह जब लक्ष्य पर एकाग्र होती है तो उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। जब हमें पारदर्शी तरीके से पता ही नहीं होता है कि क्या करना है तो ऊर्जा का बहाव नकारात्मक होकर बर्बादी की ओर चला जाता है। जिसने अपने लक्ष्य पर योजनाबद्ध तरीके से अपने कर्मों के पहाड़ का निवेश किया, सफलता उसके चरण चूमती है।हमारा काम करने का नजरिया कभी भी मैदान न छोड़ने का होना चाहिए। सफलता के पथ के व्यवधान सफलता हासिल करने की पूर्व शर्त होती है, जिसके बिना जीत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। जब जीतने के जज्बे की कलेजे में आग न लगी हो, तब तक हम जीने के भरपूर मजे नहीं ले सकते हैं। संस्था के प्राचार्य योगेश सिंह सिसोदिया ने कहा कि सिसोदिया ने कहा कि रॉकेट जिस अकल्पनीय गति से आकाश में उड़ता है, उसके पीछे आग और दबाव का विज्ञान जी काम करता है। अगरछात्र मन में संकल्प के साथ ठान ले तो लक्ष्य भेदने में कोई रुकावट नहीं आती है। छात्रों को अपनी ऊर्जा को सोशल मीडिया जैसी अनावश्यक जगह पर खर्च नहीं करना चाहिए।