ग्राम पंचायत शीलादेही में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व शिविर संपन्न
प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वन हेतु प्रत्येक पंचायत मे चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के क्रम में ग्राम पंचायत शीलादेही मे शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, पशुपालन डेयरी विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने शिविर में उपस्थित
होकर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी जनता को दी, शिविर में कुल 52 आवेदन पत्र आए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कमलेश उइके, सरपंच वीणा कमलेश उइके, उपसरपंच दिनेश पवार, मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद कुमरे, जनपद सदस्य कुबेर सूर्यवंशी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी, संदीप धुर्वे, सचिव रुपेश साहू, जितेंद्र सातनकर, उत्तम विश्वकर्मा, सुदामा पवार, बबीता पवार, शकुन यादव, आनंद इरपाची, दिलीप बट्टी, सूरज बट्टी, महेश पवार, महेश विश्वकर्मा, किरण पवार, कन्हैया बिंझाड़े, राजेंद्र पवार, सहायक सचिव कमलेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थी।