Type Here to Get Search Results !

भूशंकर डेहरिया बने पेंशनर कार्यकारी अध्यक्ष

0

 भूशंकर डेहरिया बने पेंशनर कार्यकारी अध्यक्ष 


अमरवाड़ा //उग्र प्रभा // 

मध्य प्रदेश पेंशनर समाज अमरवाड़ा के अध्यक्ष श्री एस.के. शर्मा एवं पेंशनर सदस्यों द्वारा भूशंकर डेहरिया को कार्यकारी पेंशनर अध्यक्ष बनाया गया।श्री डेहरिया समाज से लेकर शिक्षक  कर्मचारी संगठनों  में सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते हैं हमेशा शिक्षक, कर्मचारी हित में कार्य करते हुए पूर्व में मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस  संगठन के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। निष्पक्ष साफ सुथरी छवि के लिए सक्रिय पदाधिकारी के रुप में जाने हैं हर समय सभी संगठनों में अपना सहयोग सहभागिता देने के कारण  सभी संगठनों में सम्मान मिलता है आपका व्यक्तित्व सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर आधारित है आप कहते हैं कि व्यक्ति कुछ नहीं है सब कुछ उसका काम पर निर्भर करता है काम से ही नाम होता है बिना स्वार्थ के हमें अपना काम करना चाहिए पद प्रतिष्ठा प्रकृति की व्यवस्था है प्रकृति में सभी के लिए कर्म के अनुसार फल देने की व्यवस्था है अच्छा कर्म का अच्छा फल बुरा कर्म  का निश्चित ही बुरा फल होता है हमें अपने कर्म पर भरोसा होना चाहिए कौन हमारी प्रशंसा करेगा इस बात का महत्व नगण्य है जैसे व्यवहार, विचार, सोच आपकी होगी उसी के अनुरूप हमें लौटकर वापस मिलेगा संगठन में शक्ति होती है हम सभी की एकजुटता से ही कार्य होते हैं संगठन में कोई छोटा बड़ा नहीं होता हम सब एक हैं तभी उसकी ताकत दिखाई देती है मेरा सभी पेंशनर्स साथियों से विनम्र अनुरोध है कि आप भी इस संगठन में शामिल होकर  अपने अधिकारों के लिए ताकत से आवाज बुलंद कर और अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं आप सभी की एकता ही हमें उत्साह और ऊर्जावान बनाती है सभी पेंशनर्स साथियों ने मुझ पर जो विश्वास कर कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व दिया है मैं पूर्ण निष्ठा और समर्पण से इस जिम्मेदारी को निभाने का प्रयत्न करूंगा और सभी साथियों को हृदय से आभार प्रकट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ