Type Here to Get Search Results !

जाली ऑडिट रिपोर्ट की हुई शिकायत

0

    मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा

जाली ऑडिट रिपोर्ट की हुई शिकायत

सीए और अधिवक्ता संगठनों ने किया विरोध दर्ज

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा :किसी भी शासकीय या अशासकीय विभाग या बैंक में जब वित्तीय आंकड़े माँगे जाते हैं तो उनका किसी अभ्यासरत चार्टर्ड अकाउंटेंट के द्वारा ऑडिट कर प्रमाणित करना अनिवार्य होता है। सीए के हस्ताक्षर होने के बाद ही उन वित्तीय आँकड़ों की विश्वसनीयता प्रमाणित होती है। लेकिन विगत दिवस एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक स्कूल संचालक ने अपनी स्कूल की जाली ऑडिट रिपोर्ट खुद ही बना ही और उसे विभिन्न विभागों में जमा कर दिया। इस घटना को लेकर शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका मानना है कि यह एक बहुत धोखाधड़ी है जिससे सीए प्रोफेशन का नाम बदनाम होने के साथ ही सरकारी तंत्र से धोखाधड़ी की गई। इस संबंध में सीए सीपीई चैप्टर और टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियां एवं सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से मिलकर शिकायत की जिन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस संबंध में सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सीए सचिन वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे मोबाइल फोन पर 9691823349 इस मोबाइल फोन नंबर से कॉल आया जिसमें उस व्यक्ति ने अपना नाम चंचलेश साहू बताया। उसने कहा कि मुझे अपने स्कूल न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल, समिति का नाम- ज्ञानपुंज जन कल्याण समिति का वर्ष 2023-24 का ऑडिट करवाना है। तो मैंने उन्हें इस हेतु आवश्यक प्रपत्र एवं पिछले वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट लेकर मेरे ऑफिस आने के लिए कहा। तो उन्होंने मुझे वॉट्सएप्प पर कुछ प्रपत्र और विगत वर्ष 2022-23 की ऑडिट रिपोर्ट भेज दी। जब मैंने यह ऑडिट रिपोर्ट देखी तो यह मेरे नाम से जारी की गई रिपोर्ट थी जो मैंने नहीं बनाई थी। तो मैंने चंचलेश साहू से पूछा कि यह रिपोर्ट किसने बनाई तो उन्होंने गुमराह करते हुए कहा कि ईएलसी चौक पर कोई सीए का ऑफिस है उन्होंने यह रिपोर्ट बनवाई है। तो मैंने उनसे कहा कि यह रिपोर्ट फर्जी तरीके से बनाई गई है इसलिए आप मेरे ऑफिस में आकर मुझसे मिलिए । कुछ दिनों के बाद चंचलेश साहू मेरे ऑफिस आए तो मैंने उनसे पूछताछ की। तो उन्होंने यह बात स्वीकार की कि सर, मुझे स्कूल की मान्यता के लिए ऑडिट रिपोर्ट की आवश्यकता थी इसलिए मैंने आपकी वर्ष 2014-15 की रिपोर्ट को एडिट करके यह रिपोर्ट बनाई थी। सीए एसोसिशन और टैक्स बार के सदस्यों और पदाधिकारियां ने माँग की है कि एक सीए द्वारा जारी की गई रिपोर्ट या प्रमाणपत्र को वैधानिक मान्यता प्राप्त है जिस पर विश्वास कर कोई भी बैंक या विभाग आगामी कार्यवाही करता है। ऐसे मैं यदि कोई व्यक्ति इस तरह से जाली रिपोर्ट बनाकर उससे लाभ लेता है तो यह गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। अतः इस व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर समाज के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया जाए जिससे भविष्य में अन्य कोई व्यक्ति इस तरह का कार्य करने में डर का अनुभव करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ