मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
पीजी कॉलेज में रंगमंच पर कार्यशाला संपन्न
नाट्यगंगा रंगमंडल के गुरू एवं अध्यक्ष सचिन वर्मा ने विद्यार्थियों को रंगमंच की बारिकियों से अवगत करवाया
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले की सबसे पुरानी नाट्य संस्था एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा जिले में रंगकर्म के प्रदर्शन, प्रचार एवं प्रशिक्षण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है। इस ही कड़ी में विगत 21 जनवरी से 29 जनवरी तक स्थानीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के नाट्यगंगा के द्वारा रंगमंच पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई। विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए विषयांर्तगत प्रशिक्षण कार्य करवाने के निर्देश महाविद्यालयों को प्राप्त हुए हैं। इसके ही अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य वाय के शर्मा, अंग्रेजी विभाग प्रमुख डॉ दीप्ती जैन और जनभागीदारी शिक्षक नवनीत भाटिया के प्रयासों से यह कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें नाट्यगंगा रंगमंडल के गुरू एवं अध्यक्ष सचिन वर्मा ने विद्यार्थियों को रंगमंच की बारिकियों से अवगत करवाया। विद्यार्थियों को रंगमंच के चार आधार स्तंभ लेखक, निर्देशक, अभिनेता और दर्शक से जुड़ी जानकारियां दी गईं। साथ ही थियेटर गेम्स के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच पर आकर प्रदर्शन करने का प्रारंभिक गुर भी सिखाया गया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ा और वे मंच पर बेझिझक अपनी बात रखना सीख पाए। इस कार्यशाला में बीए प्रथम सेमेस्टर के एश्वर्या चौहान, आकांक्षा तिवारी, अनुज सोनी, आर्ची यादव, चंचल पहाड़े, दर्शना डेहरिया, काजल वर्मा, नीरज काकोड़िया, नीलिमा अदकने, प्रांजल रघुवंशी, रोशनी तिवारी, सागर सोनी, साक्षी सूर्यवंशी, सत्यम रघुवंशी, विकास प्रजापति आदि ने भाग लिया।