Type Here to Get Search Results !

मध्य प्रदेश शिक्षक अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियस एवं डी ए भुगतान के संबंध में

0

 मध्य प्रदेश शिक्षक अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियस एवं डी ए भुगतान के संबंध में 


अमरवाड़ा // उग्र प्रभा //

विकासखंड अमरवाड़ा के पौनार संकुल के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द लंबित डी ए की चौथी एवं पांचवी किस्त तथा सातवें वेतनमान की चौथी पांचवी किस्त भुगतान के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी  से भुगतान के संबंध में आग्रह किया गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि शिक्षक और शिक्षिकाओं के डी ए एवं सातवें वेतनमान की एरियस के भुगतान हेतु जो भी राशि एवं व्यक्तिगत जो भी समस्याएं हैं उसका निराकरण शीघ्र तीन दिवस में किया जाएगा।ज्ञापन में निम्न मध्य प्रदेश शिक्षक अध्यापक संघ एवं अन्य संघ के अधिकारी उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश शिक्षक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजिक कुरैशी, मध्य प्रदेश शिक्षक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष  बसंत भलावी , अमरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अनुज कुमार डेहरिया, रामकुमार उइके, भोले प्रसाद नेमा, राजकुमार डेहरिया, रतनलाल वर्मा, नितिन यादव, नेतराम यादव, रामसिंह डाडोलिया, विनोद कुमार डेहरिया, अमित कुमार सराठे, सुरेश कुमार साहू, अंतराम बंदेवार, श्रीमती अंजु तुरकर मैडम, अशोक कुमार परतेती, श्रीमती संध्या सनोडिया, देवेंद्र कुमार ठाकुर, नितिन चौकसे, श्रीमती मंजू कुशवाहा, सुरेश कुमार वर्मा सर,राम नंदन यादव, दिलीप नरवर, दिलीप कनोजे, कैलाश उइके एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ