Type Here to Get Search Results !

टी वर्ल्ड विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में दिखाई इतिहास की झलकियां"

0

          मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

टी वर्ल्ड विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में दिखाई  इतिहास की झलकियां"

विद्यालय की डायरेक्टर आयशा लोधी  ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया 

आज की सबसे बड़ी बीमारी और ताकत मोबाइल पर भी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी 

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : टी वर्ल्ड विद्यालय हमेशा से ही अपने सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता के लिए पहचाना जाता है इस वर्ष भी टी वर्ल्ड विद्यालय ने ऐसा ही कार्यक्रम के रूप में वार्षिक महोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश जन अभियान के जिला संयोजक अखिलेश जैन , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक विनोद तिवारी और जन सेवा  हिताय  संगठन की अध्यक्ष हर्षा बानोदे,  कवयित्री शेफाली शर्मा मुख्य अतिथि व  नाटककार सचिन वर्मा , मोहिता जगदेव ,दीक्षा बिसेन ,अरुण पवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत ब्रह्म कमल के पौधे देकर किया एवं विद्यालय में भारतीय इतिहास पर नाटक की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई जिसमें भारतीय इतिहास में जो स्वतंत्रता सेनानी के नाम गुम हो गए हैं उनके बारे में बताया एवं दिखाया गया आज की सबसे बड़ी बीमारी और ताकत मोबाइल पर भी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी ।

देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में अतिथियों एवं पालकों ने बहुत सराहना की पालकों ने स्टेज पर आकर स्कूल की बहुत ही सराहना की एवं अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि टी वर्ल्ड जैसे स्कूल की आज समाज में बहुत आवश्यकता है क्योंकि विद्यालय में समाज को एक रूप में जोड़ने के काम के साथ-साथ बच्चों को तकनीकी और व्यवहारिक ज्ञान की भी शिक्षा दी जाती है जिसकी आज के समय में बहुत जरूरत है । विद्यालय की डायरेक्टर आयशा लोधी  ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही विद्यालय के संचालक मोहम्मद इस्माइल ने  सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ