छिंदवाड़ा जिला का युवा चेहरा विजय मेहरा का आज (6 जून) को जन्मदिन है ,
इनकी उम्र मात्र 31 वर्ष है शिक्षा - एमबीए पास छिंदवाड़ा से मात्र 8 किलोमीटर दूर ग्राम पखड़िया के निवासी है विजय के पिताजी किसान है व दादा ग्राम पटेल है इन्हे बचपन से ही कुछ अलग करने का जज्बा था वर्तमान में युवा शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष व मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष है विजय ने समाज सेवा की शुरुवात अपने गांव से ही की ।विजय की स्नातक की पढ़ाई पीजी कॉलेज से हुई,प्रारंभ से ही विजय ने पढ़ाई के साथ साथ प्राइवेट कंपनीयो में जॉब की है ।जब नौकरी खोजने में स्वयं को परेशानी हुई तो उनकी इस सोच से
जिले में बेरोजगारो को नौकरी में मार्गदर्शन देने हेतु मां जॉब पोर्टल रोजगार सेंटर 2016 में खोला व जिले के हजारों युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद की।
अपने निजी कार्य से सूरत जाने के बाद बाबा साहेब के मिशन से जुड़े व भीम सेना के प्रदेश महासचिव बने ,इस नियुक्ति के बाद जिले में युवाओं को जोड़कर बाबा साहेब की विचारधारा को फैलाने का काम बखूबी किया ।जिले के युवाओं को एकजुट करने के लिए अपने मित्रो के साथ मिलकर साल 2020 में युवा शक्ति फाउंडेशन एनजीओ का पंजीयन किया
जिसके बैनर तले जरूरतमंद को
रक्त उपलब्ध कराना । प्रतिवर्ष पौधारोपण करना , गरीबों की मदद करना उच्च शिक्षा हेतु छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करना तथासाथ ही जिले के बेरोजगार युवाओं हेतु 6 से अधिक रोजगार मेले के आयोजन संस्था द्वारा किया गया है जिसमे अभी तक युवा शक्ति एनजीओ द्वारा 370 युवाओं को निशुल्क रोजगार दिया गया है प्रति वर्ष नेत्र शिविर का आयोजन कराना ऐसे तमाम जनहित के कार्य किये जा रहे हैं।
विजय का विवाह लॉक डाउन में 19 मई 2020 में हुआ
लड़की के परिवार से बिना देहज के शादी कर समाज में एक मिशाल पेश की ।विजय युवाओं के लिए अत्यधिक चिंतित रहते हैं उनका मानना है युवा भटक रहा है युवा वर्ग को नौकरी की सबसे ज्यादा जरूरत है युवाओं के लिए रोजगार नीति बने व युवा हर वर्ग में आगे बढ़े इसके लिए विजय व इनकी संस्था निरंतर प्रयास करती हैभविष्य में संस्था रोजगार स्वरोजगार व अन्य क्षेत्र में युवा वर्ग के लिए निरंतर कार्य करेगी ऐसा संकल्प विजय ने अपने जन्मदिन में लिया है