Type Here to Get Search Results !

युवा शक्ति फाउण्डेशन के अध्यक्ष का जन्मदिन गोधूलि वृद्धा आश्राम में मनाया गया

0

 युवा शक्ति फाउण्डेशन के अध्यक्ष का जन्मदिन गोधूलि वृद्धा आश्राम में मनाया गया 


छिन्दवाड़ा उग्र प्रभा :- युवा शक्ति फाउण्डेशन के अध्यक्ष विजय कुमार जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में गोधूलि वृद्धा आश्राम में बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर केक काटकर व सभी बुजुर्गो को नाश्ता वितरित कर मनाया गया । संस्था के सभी सदस्यों का जन्मदिन बुजुर्गो के बीच में मनायेगे। ऐसी पहल की गयी । इस अवसर पर पूनम मेहरा ,ज्योति वर्मा 

यश मेहरा व संस्था के सचिव अशोक यदुवंशी ,पर्वतारोही नीरज डेहरिया ,मदन बरखाने ,किशोर वंशकार ,सागर परतेती ,राम साहू ,पप्पू मंडराह ,अपूर्व रोडे ,रविशंकर सोलंकी ,अरूण आरसे ,सुजीत पहाडे़ ,अरविन्द मोहबे ,रवि गौतम व सभी बुजुर्ग गण उपस्थित थे। बुजुर्गो का आशीर्वाद पाकर संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार व संस्था के सभी पदाधिकारी भविष्य में निरंतर ऐसे ही समाजसेवी कार्य करते रहेंगे ऐसा संकल्प लिया । जन्मदिन समारोह के समापन पर विजय कुमार  ने सभी आभार व्यक्त किया गया ।

Post a Comment

0 Comments