Type Here to Get Search Results !

राजीव भवन में पर्यावरण दिवस पर हुई संगोष्ठी

0

 राजीव भवन में पर्यावरण दिवस पर हुई संगोष्ठी

छिंदवाड़ा उग्र प्रभा :- विश्व पर्यावरण दिवस पर आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी में पर्यावरणविदों ने अपने विचार व्यक्त करते उपस्थित कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित आमजन से आग्रह किया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु पॉलीथिन का कम से कम उपयोग करें साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी को भी पूरी तरह निभायें। आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आनंद बक्षी, पप्पू यादव, हेमबाबू यास्मीन खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारी धरती, जन जीवन को सुरक्षित रखने के लिये पर्यावरण का सुरक्षित रहना नितांत आवश्यक है। पूरी दुनिया आधुनिकता की ओर बढ़ रही है साथ ही उन पदार्थों और सामग्रियों का उपयोग भी बढ़ रहा है जिससे पर्यावरण को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। आयोजित संगोष्ठी को सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।

Post a Comment

0 Comments