प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
ज़िंदगी में सब कुछ है मगर फिर भी कुछ कमी सी है, कितना भी मुस्कुरा लूँ मगर इन आंखों में नमी सी है, जब से गए हैं आप मुझे अकेला छोड़ कर पापा जी, चलती फिरती ज़िंदगी मानो थमी सी है, आप की पुण्यतिथि पर आप को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
शोकाकुल परिवार-पत्नी रामकली डेहरिया, बडे भाई अवध बिहारी डेहरिया, ज्येेष्ठ पुत्र
प्रदीप डेहरिया, कुलदीप डेहरिया मुकाम साजवा तहसील हर्रई जिला छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश