मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
नई शिक्षा नीति में रोजगार की अपार संभावनाएं _डॉ. टीकमणी पटवारी
महाविद्यालय छात्राओं की शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा एवं रोजगार के लिए सतत प्रयासरत है डाॅ अशोक कुमार बारसिया
समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है जिससे महिलाओं के व्यक्तित्व का विकास होता है: प्रो अमिता ब्यौहार
उग्र प्रभा समाचार,परासिया छिंदवाड़ा:शासकीय पेंचवेली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया में महिला प्रकोष्ठ एवं आइक्यूएसी के तत्वाधान में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा से डॉ. टीकमणी पटवारी सहायक प्राध्यापक, हिंदी में नई शिक्षा नीति 2020 में रोजगार की संभावनाएँ एवं अवसर विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नीति भारत के युवाओं की क्षमता का पूरी तरह से उपयोग करने और न्याय पूर्ण समाज के निर्माण के लिए शिक्षा को एक मूलभूत आवश्यकता के रूप में देखती है जो राष्ट्रीय विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए महत्वपूर्ण है सिविल एवं सत्र न्यायालय परासिया से अधिवक्ता 1श्रीमती कंचन चौरसिया ने साइबर अपराध बचाव एवं सुरक्षा विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए कहां कि साइबर अपराध कंप्यूटर इंटरनेट एवं डिजिटल डिवाइस का उपयोग करके किया जाने वाला कोई भी गैर कानूनी काम है जिससे डाटा चोरी , ट्रैकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, पहचान की चोरी और डिजिटल माध्यम से धमकाना शामिल है जिससे वित्तीय या व्यक्तिगत नुकसान होता है इन अपराधों से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखें और किसी भी घटना की रिपोर्ट के लिए साइबर क्राइम पोर्टल या हेल्पलाइन नम्बर1930 पर संपर्क करें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार बारसिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा महाविद्यालय छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ।छात्राओं की शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा एवं रोजगार के लिए सतत प्रयासरत है।
आइक्यूएसी संयोजक डॉ. निलेश कुमार मेश्राम ने अपने उद्बोधन में कहां की महाविद्यालय में इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होता है एवं विद्यार्थी जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज राष्ट्र की सेवा करेगें ।एवं देशभक्ति की भावना से प्रेरित होते हैं। महिला प्रकोष्ठ संयोजक प्रो.अमिता ब्यौहार ने कहा महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा शिक्षा एवं रोजगार के लिए हमेशा प्रयत्नशील है एवं समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे महिलाओं के व्यक्तित्व का विकास होता है। इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रो. एस.व्ही.के सिंग प्रो.एल.एन.बारापात्रे डॉ योगेश अहिरवार डॉ प्रदीप साहू प्रो. दीप्ति पचौरी डॉ. ज्योति ब्रम्हे डॉ. ख्याति सोनी डॉ. शैली विश्वकर्मा श्रीमती भावना पवार डॉ मीनाक्षी ठाकुर डॉ. ज्योति वर्मा श्रीमती नीतू डेहरिया डॉ. नर्मदा लाजवंशी एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आभार व्यक्त डॉ. ज्योति ब्रम्हे ने किया ।

