Type Here to Get Search Results !

राज्यस्तरीय प्रतिभागिता हेतु छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की युवा उत्सव की टीम उज्जैन रवाना

0

       मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा

 सतत अभ्यास से स्पर्धी चमत्कारी परिणाम लाते हैं": कुलगुरु प्रो. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी 

"विजेता का फोकस लक्ष्य पर, हारने वाले का बहानों पर होता है": प्रो. अमर सिंह 

" सीढ़ियां उनको मुबारक जिनको छत पर जाना है, मेरी मंजिल आसमां है, सीढ़ियां खुद बनाना है": प्रो. जगदीश वाहने 

" बाज के बच्चे खुले आसमान में कुलांचे भरते हैं, मुंडेर पर नहीं बैठते हैं": प्रो. जैमिनी खानवे 


उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा: राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की युवा उत्सव 2025 की 22 विधाओं की विजेता टीमें विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में राज्यस्तरीय प्रतिभागिता हेतु पेंचवेली एक्सप्रेस से रवाना हुई। छिंदवाड़ा, पांढुरना, बालाघाट और सिवनी जिले के संबंधित विधाओं में विश्वविद्यालय स्तर के सभी विजेता प्रतिभागी उज्जैन में 8 से 11 जनवरी 2025 तक संपन्न होने जा रही युवा उत्सव की राज्यस्तरीय  स्पर्धाओं में प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे। टीम मैनेजर के रूप में प्रो. राकेश कुमार चौरासे, प्रो. माला कनोजिया, प्रो. नैनिका चौधरी एवं मिथलेश यादव होंगे।


उज्जैन के लिए रवाना होते समय टीमों को शुभकामनाएं देते समय कुलगुरु प्रो इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि सतत अभ्यास से स्पर्धी चमत्कारी परिणाम लाते हैं। प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने कहा कि विजेता का फोकस लक्ष्य पर और हारने वाले का बहानों पर होता है।  प्रो. जैमिनी खानवे। ने कहा कि बाज के बच्चे खुले आसमान में कुलांचे भरते हैं, वे कभी भी मुंडेर पर नहीं बैठते हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. जे. के. वाहने ने कहा कि सीढ़ियां उनको मुबारक जिनको छत पर जाना है, जिनकी मंजिल आसमां है, वे अपनी सीढ़ियां खुद बनाते हैं। इस अवसर पर नरेंद्रपाल, प्रो. सुरेखा तेलकर एवं प्रो. सकरलाल बट्टी ने भी प्रतिभागियों का आगामी जीत के लिए उत्साह वर्धन किया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW