जय भीम सेना के संयुक्त संगठन ने सौपा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम
सतनूर में जान लेवा हमले के विरोध में आक्रोशित रैली ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन
छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा //
जय भीम सामाजिक संगठन छिंदवाड़ा आपको अवगत कराना चाहता है कि परासिया तहसील के ग्राम सतनूर में विगत दिनों पूर्व घटना छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम सतनूर में 40-50 दबंगों के द्वारा जान से मारने की नियत से दलित रविदास समाज के 4 लोगों पर एक राय होकर के जानलेवा हमला किया गया जिसमें पीड़ित घायल परिवारों जिला अस्पताल में ईलाजरत है । इस घटना में रविदास समाज की महिला सनकी बाई को गंभीर चोट है एवं आई.सी.यू. में इलाजरत है, परिजनों का आरोप है कि वहीं के जिन लोगों ने हमला किया था ये सभी और इनके 40-50 साथी जो कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, एवं ग्राम में गैंगवार चला रहे हैं ताकि ग्रामीणों के बीच इनका डर बना रहे । ज्ञात हो कि 8 दिन पूर्व पीड़ित भरत की मामी की अचानक मृत्यु हुई तब अंतिम संस्कार के लिये वहाँ के दबंग लोगों के द्वारा खेत के पास से नहीं जाने दिया गया, तब उन्होनें मृतिका को दूसरे रास्ते से ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया । जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुये एस.डी.एम. साहब जी के द्वारा 2 जनवरी को ग्राम में आकर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाईश दी गयी एस.डी.एम.साहब के जाते ही, उन पर घर वापस होते ही 40-50 दबंगोे द्वारा उनके साथ लाठी डंडों से हमला किया गया । तब 100 डाॅयल को बुलाकर पीड़ित जिला अस्पताल मंे भर्ती हुये जिसका ईलाज वर्तमान में चल रहा है। कानून को हाथ में लेकर जातिवादी मानसिकता से डराने धमकाने जैसा भी व्यवहार पहले करते हुये सोची समझी साजिश लगती है इस घटना की पूरे जिले में सामाजिक लोगों में रोष व्याप्त है । इस घटना की जिला भीम सेना घोर निंदा करती है । वही भीम सेना ने ज्ञापन के द्वारा मांग की है कि शेष अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। इस ज्ञापन में उपस्थित शिवम् पहाडे़ ,पवन सरेयाम ,लोधी विपिन वर्मा ,मिथनु धुर्वे ,राजकुमार खड़से ,निकेश उईके ,श्याम डोले ,शिवरावेन तिरगाम ,आर.एल.मण्डराह ,शिवदयाल वर्मा ,मुरारीलाल कनौजे ,बल्लाप्रसाद मन्दरे ,दिलीप शीलू ,शिशिर चैरे ,राकेश माईकल पहाडे़ ,बबलू कनौजे ,सीताराम सरेयाम ,रंजीत रविकर ,पप्पू मंडराह ,मनीष मदुकर ,बंटी मंडराह ,पारस वंशकार ,सागर परतेती ,अतरलाल कोलारे ,शंकर सिलाटे ,मेहताब डोले ,विकास सातनकर ,विनोद छिपने ,कृष्णा मिनोटे ,मिलन खड़से ,कृष्णा पहाडे़ ,राजा गुन्हेरे ,अरविन्द मोहबे ,रीना पहाडे़ ,किरण कुमरे ,राधा टांडेकर ,प्रेमवती डोले ,राकेश चैकसे, भरत बिंझाडे़ ,विनोद चैकसे ,शंकीबाई बिंझाडे ,रविन्द्र उईके , कुंदन मंडराह ,विजय मेहरा ,परमल पमारे ,प्रकाश परमारे ,संतोष बघेल ,रंजना टांडेकर ,अंजुल कवरेती , साहिल डेहरिया ,जयशंकर मिनोटे ,दिनेश वर्मा ,दीपक कनौजे ,दिनेश मोहबे अन्य सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया ।

