समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने रचा इतिहास: 2100 यूनिट रक्तदान कराकर बचाई हजारों जिंदगियां
छिंदवाड़ा//उग्र प्रभा
समाज सेवा और मानवता के प्रति अटूट समर्पण की जब भी बात होगी, छिंदवाड़ा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया का नाम अग्रिम पंक्ति में लिया जाएगा। 'आर.के. फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स' (स्टेशन रोड, परासिया) के संचालक और कर्मठ कृषक रिंकू रितेश चौरसिया ने आज निःस्वार्थ सेवा की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। विगत 16 वर्षों के निरंतर परिश्रम और सेवा भाव के फलस्वरूप, उनके माध्यम से 2100 यूनिट निःशुल्क रक्तदान का विशाल एवं गौरवशाली लक्ष्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है।
*16 वर्षों का संघर्ष और अटूट संकल्प:*
विगत डेढ़ दशक से दिन हो या रात, रिंकू चौरसिया ने समय की परवाह किए बिना हर उस पुकार पर प्रतिक्रिया दी, जहाँ किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता थी। *"कोई भी जीवन रक्त के अभाव में न थमे" -* इसी एक संकल्प को अपना जीवन मंत्र मानकर उन्होंने यह सफर तय किया है। आज 2100 यूनिट का यह आंकड़ा केवल एक संख्या नहीं, बल्कि उन 2100 परिवारों की मुस्कान है, जिनके अपनों को समय पर रक्त मिलने से नया जीवन मिला।
*बहुमुखी समाज सेवा का पर्याय:*
रिंकू रितेश चौरसिया का व्यक्तित्व केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है। वे समाज सेवा के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं:पर्यावरण संरक्षण: अब तक उनके द्वारा 9,500 पौधों का रोपण किया जा चुका है।निर्धन सेवा: कड़ाके की ठंड में 5,000 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। गौ-सेवा जिला छिंदवाड़ा में दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गौ माता की 24 घंटे सेवा, बेटी बचाओ अभियान और पीड़ित मानवता की सेवा के साथ साथ समाज में हो रहे अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ में वे सदैव तत्पर रहते हैं।
*जिले के युवाओं से अपील:*
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर रिंकू रितेश चौरसिया ने विनम्रतापूर्वक कहा, "यह सफलता मेरी अकेले की नहीं, बल्कि उन सभी रक्तदाताओं की है जिन्होंने एक आह्वान पर अपना अमूल्य रक्त देकर मानवता का धर्म निभाया। मेरा लक्ष्य छिंदवाड़ा को एक ऐसा जिला बनाना है जहाँ कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी के कारण लाचार महसूस न करे।" उन्होंने जिले के स्वस्थ युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान से जुड़ने की अपील की है।आज जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रबुद्ध जनों और आम नागरिकों ने समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया की इस मानवीय उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
