मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
कलाकारों के मर्म स्पर्शी अभिनय से भावुक हुए दर्शकों की आँखें हुई नम
छह दशकीय कला अवदान हेतु वरिष्ठ रंगकर्मी विजय आनंद दुबे हुए सम्मानित
ओम टीम का अगला पड़ाव वाराणसी
उग्र प्रभा समाचार,छिन्दवाड़ा,सक्रिय एवं सकारात्मक रंगकर्म के प्रति समर्पित संस्था-ओम मंच पर अस्तित्व द्वारा राष्ट्रीय मंचों पर जिले के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध कला संस्था-ओम मंच पर अस्तित्व द्वारा कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य समारोह में छिन्दवाड़ा के कलाकारों ने अपने भावप्रवण अभिनय से अपनी अमिट छाप छोड़ी..विगत सप्ताह कानपुर से लौटे ग्यारह सदस्यीय नाट्य दल ने सुविख्यात साहित्यकार पद्मश्री गिरिराज किशोर की बहुचर्चित कहानी पांचवा पराठा के मंचन द्वारा अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों के मन को झकझोर दिया..कानपुर की रंग संस्था सेकेंड इनिंग विमेन थियेटर ग्रुप एवं ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला द्वारा मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश ऑडिटोरियम कानपुर में आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में जिले के ग्यारह सदस्यीय नाट्य दल ने अपने अभिनय का जलबा बिखेर कर सुधि दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।कानपुर शहर की पृष्ठभूमि पर युद्ध काल की परिस्थितियों में देश की आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाती कहानी पांचवां पराठा का नाट्य रूपांतरण युवा नाटककार एवं संस्था सचिव शिरिन आनंद दुबे ने किया।
संस्था अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य ने बताया कि इसके पूर्व शिमला में भी नाटक पांचवा पराठा वरिष्ठ रंगकर्मी विजय आनंद दुबे के निर्देशन में अपनी गहरी छाप छोड़ने में सफल रहा..नाट्य दल में शामिल कलाकारों में श्रीकांत द्विवेदी (सुखदास),समसुन्निशा कुरैशी(धनवती),पलक टेखरे(बिट्टी),सुनीता लोमटे(बिचकी),स्वस्ति द्विवेदी,धीरज डेहरिया(ट्रेनी पुलिसकर्मी) तथा विजय आनंद दुबे(रिटायर्ड पुलिस अधिकारी)के रूप मंच पर प्रभावी रहे और कानपुर के सुधि दर्शकगणों को गुदगुदाने और उनकी आँखें नम करने में सफल रहे।वहीं मंच से परे रंग संगीत में विजय सोलापुरे,रंग दीपन में धीरज डेहरिया,मुखसज्जा में तनु और मंच सहयोगी के रूप में पूजा व पायल ने अपनी सहभागिता दी.. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कानपुर विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार,विशिष्ट अतिथि श्रीमति रेखा गौर(मुंबई) एवं कहानीकार पद्मश्री गिरिराज किशोर जी की पुत्री शिवा किशोर ने नाट्य कलाकारों को सम्मानित करते हुए उनके अभिनय की भूरि भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर आयोजक संस्था सेकेंड इनिंग विमेन थियेटर ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमति अन्नू गोयल व सचिव श्रीमति रूपिना मिश्रा ने वरिष्ठ रंग निर्देशक विजय आनंद दुबे का उनके रंगमंच पर सक्रिय छह दशकीय कला अवदान हेतु अभिनंदन किया और श्रीमति रेखा गौर ने अपने आगामी आयोजन राष्ट्रीय नाट्य समारोह वाराणसी में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया।

