आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर, दीवारें ढहने की कगार पर बच्चों की सुरक्षा पर खतरा
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं विफल जर्जर स्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र
तामिया //उग्र प्रभा
छिंदवाड़ा जिले विकासखंड तमिया क्षेत्र के अंतर्गत पाण्डुपिपरिया बिजोरा क्षेत्र में स्थित एक आंगनवाड़ी केंद्र महीनों से जर्जर हालत में है। यह केंद्र लंबे समय से नन्हे मुन्ने छोटे बच्चों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र चलित हो रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अब तक इसकी सुध नहीं ली है।कई वर्षों से नहीं आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं हुआ है वर्तमान में आंगनवाड़ी भावन की दीवारें ढहने की कगार पर हैं बरसात के मौसम में पानी टपकता छत गिरने की कगार में और कई स्थानों पर गहरी दरारें दिखाई दे रही हैं। भवन की यह अत्यधिक जर्जर स्थिति कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि यदि बच्चों को इस असुरक्षित केंद्र में बैठाया गया, तो उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। यह केंद्र गर्भवती महिलाओं, वैक्सीनेशन धात्री माताओं और छोटे बच्चों के पोषण तथा प्रारंभिक शिक्षा के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। इसकी मौजूदा बदहाली इसके मूल उद्देश्य को विफल कर रही है। ग्राम वासियों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है परंतु अभी तक निर्माण कर नहीं हुआ लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद भी भवन निर्माण नहीं हुआ है बच्चों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

