Type Here to Get Search Results !

मनकवाड़ी मतदान केंद्र पर SIR कार्य एक दिन पूर्व पूर्ण कलेक्टर ने टीम को किया सम्मानित

0

 मनकवाड़ी मतदान केंद्र पर SIR कार्य एक दिन पूर्व पूर्ण

कलेक्टर हरेंद्रनारायण सिंह ने बीएलओ मोहन डेहरिया और SIR टीम को कराया मुंह मीठा, सरपंच ने किया सम्मान 


हर्रई // अमरवाड़ा विधानसभा-123

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में छिंदवाड़ा जिला इन दिनों प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है। इसी क्रम में हर्रई विकासखंड के मनकवाड़ी मतदान केन्द्र में लगभग 1200 मतदाताओं का सर्वे कार्य एक दिन पूर्व ही सफलतापूर्वक पूरा कर उत्कृष्ट उपलब्धि दर्ज की गई है।कलेक्टर श्री हरेंद्रनारायण सिंह के निर्देशन, एसडीएम श्री हेमकरन धुर्वे तथा तहसीलदार श्री सुधीर मोहन अग्रवाल के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के तहत लक्ष्य से पहले कार्य पूर्ण करने पर कलेक्टर महोदय ने स्वयं मतदान केंद्र पहुंचकर बीएलओ मोहन डेहरिया एवं SIR टीम को मुंह मीठा कराकर बधाई दी। यह क्षण टीम के लिए गर्व और प्रेरणा का रहा।

इस अवसर पर उपस्थित SIR टीम में —

सिद्धार्थ आहिरवार, संतकुमार साहू, भूपेंद्र पंद्राम, अरुण कुमार उइके, एस.ज़ेड. मंसूरी, लेखराम कुचोची, जुगल किशोर बट्टी, व्यास डेहरिया, अजय इनवाती,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता — सियावती उइके, शांति धुर्वे, पालवती सरयाम, ममता सल्लाम, राजदुलारी उइके,तथा ग्राम के अन्य कर्मियों ने मिलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।समय पर गुणवत्ता के साथ सर्वे पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत मनकवाड़ी के सरपंच मोहन सरयाम ने बीएलओ मोहन डेहरिया और SIR टीम के सभी सदस्यों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की।मनकवाड़ी में हुआ यह उत्कृष्ट कार्य चुनावी पुनरीक्षण की पारदर्शिता, जिम्मेदारी और टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण बन गया है।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW