मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
महिलाओं के सशक्त होने से पूरा समाज अपने आप सशक्त हो जायेगा : श्रीमती सुनीता बम्हनिया
संविधान में नारी को दिये गए अधिकारों के लिए हम महिलाओं को संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी का सदा ही आभारी रहना चाहिए : श्रीमती मोहिता जगदेव
महिलाएँ इतनी सशक्त हों कि वे अपने निर्णय स्वयं ले और परिवार समाज ,देश के विकास में अपना योगदान दे सकें : श्रीमती मंजूलता डेहरिया
समाज के विकास के लिए लडकियों का शिक्षित होना जरुरी है : श्रीमती मनीषा डेहरिया
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा : काॅग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में प्रदेश महासचिव नियुक्त किये जाने पर मेहरा डेहरिया समाज की महिलाओं द्वारा श्रीमती सुनीता बम्हनिया का सम्मान किया गया । नाना के गार्डन में में संपन्न इस सम्मान समारोह में समाज की महिलाओं ने श्रीमती सुनीता बम्हनिया को पुष्पगुच्छ देकर व उन पर पुष्पों की वर्षा कर सम्मान कर बधाई प्रेषित किया , साथ ही साल 2025 की विदाई व नये वर्ष के आगमन के स्वागत में शानदार पार्टी का भी आयोजन किया गया । श्रीमती सुनीता बम्हनिया एवं श्रीमती शकुंतला डेहरिया की ओर से शानदार पार्टी कराई गई । समाज की सभी बहनों ने आनंदमय वातावरण में नये वर्ष के स्वागत करते हुए जश्न मनाया व एक दूजे को बधाई ,शुभकामनाएं प्रेषित की ।
श्रीमती मोहिता जगदेव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती सुनीता बम्हनिया का इस गौरवपूर्ण पद पर आसीन होना समाज की महिलाओं का सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाना है । महिलाओं का राजनीति व अन्य क्षेत्रों में उपस्थिति बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेड़कर द्वारा संविधान में नारी को दिए गये अधिकार की देन है जिसके लिए हम महिलाओं को सदा बाबा साहब का आभारी रहना चाहिए । इस समारोह में डेहरिया मेहरा समाज की मातृशक्ति श्रीमती सुनीता बम्हनिया,श्रीमती शकुंतला डेहरिया,श्रीमती मंजू डेहरिया,श्रीमती अंजना बघेल ,श्रीमती मोहिता जगदेव, श्रीमती मनीषा डेहरिया ,श्रीमती रिंकी डेहरिया,श्रीमती बबली डेहरिया,श्रीमती सारिका डेहरिया,श्रीमती उर्मिला डेहरिया,श्रीमती अनिता बम्हनिया,श्रीमती उमा डेहरिया,श्रीमती रेणु डेहरिया,श्रीमती विमला डेहरिया,श्रीमती वनिता डेहरिया,श्रीमती विनीता बामने,श्रीमती कंचन डेहरिया,श्रीमती ज्योति डेहरिया,श्रीमती नेहा डेहरिया,श्रीमती सरिता डेहरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही । श्रीमती सुनीता बम्हनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

